
SBI Clerk Result 2024: एसबीआई जूनियर एसोसिएट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
SBI Clerk Result 2024 : भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार जूनियर एसोसिएट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देख सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। मुख्य परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी। एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 के माध्यम से 8283 जूनियर एसोसिएट पदों को भरा जाएगा। रिक्त पदों में 3515 अनारक्षित हैं। 1284 एससी, 748 एसटी, 1919 ओबीसी और 817 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।मध्य प्रदेश के लिए 288, छत्तीसगढ़ के लिए 212, चंडीगढ़ नई दिल्ली के लिए 267, जम्मू कश्मीर के लिए 88, हिमाचल के लिए 180, पंजाब के लिए 180, राजस्थान के लिए 940, उत्तर प्रदेश के लिए 1781, दिल्ली के लिए 437, उत्तराखंड के लिए 215, बिहार के लिए 415, गुजरात के लिए 820, झारखंड के लिए 165 वैकेंसी हैं। ऐसे चेक करें रिजल्ट- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें। पेज पर उपलब्ध एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan