
सीयूईटी-यूजी 2024 में आवेदन करने को आज अंतिम मौका
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित सीयूईटी में ऑनलाइन आवेदन की आज अंतिम तिथि है। रविवार रात 11.50 बजे के पहले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अन्य जरूरी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिला प्रक्रिया के लिए तीन चरणों का पालन करना होगा। पहले चरण के तहत छात्रों को सीयूईटी के पोर्टल पर नामांकन करना होगा और उसकी निर्धारित फीस भरनी होगी। वहां पर नामांकन करने के बाद उसमें दिए गए विश्वविद्यालयों में से सभी विश्वविद्यालयों में अभ्यर्थी कोर्स की निर्धारित योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। उसी क्रम में सीयूईटी के पोर्टल पर नामांकन के बाद अभ्यर्थी को डीयू के सेंट्रल सीट एलोकेशन सिस्टम (सीसैस) तहत एक सेंट्रल पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसमें छात्र अपने कोर्स और कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं। यही नहीं अपनी प्राथमिकताएं भी भर सकते हैं। हालांकि डीयू ने अभी सीसैस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है।सीयूईटी 2024 से करीब 200 विश्वविद्यालयों में मिलेगा दाखिला:सीयूईटी यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा के जरिए देश के 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलेगा। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया था कि सीयूईटी यूजी के लिए अब तक 46 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 32 स्टेट यूनिवर्सिटी, 20 डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 96 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 6 सरकारी संस्थानों ने भी यूजी कोर्सजे में एडमिशन देने के लिए सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। डीयू, बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय जामिया समेत देश के 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के यूजी कोर्सेज में एडमिशन इसी प्रवेश परीक्षा के जरिए होंगे। देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए 2022 में मानकीकृत परीक्षा शुरू की गई थी।शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीयूईटी (यूजी)-2024 का आयोजन हाइब्रिड मोड में 15-31 मई, के बीच 13 भाषाओं में किया जाएगा। इसका परिणाम 30 जून तक घोषित होने की संभावना है। हालांकि देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तिथि में परिवर्तन संभावित है। सीयूईटी में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की सूची एनटीए की वेबसाइट- https://exas.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जारी कर दी गई है। एनटीए वेबसाइट पर जारी सूची में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की सूची निरंतर आधार पर अद्यतन की जाती है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च तक जारी रहेगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan