सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 21 जून से करें आवेदन, देखें सभी जरूरी डिटेल्स

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 21 जून से करें आवेदन, देखें सभी जरूरी डिटेल्स

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी पदों के लिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेश 21 जून से एक बार फिर शुरू हो जाएंगे। उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून, 2024 है। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है उन्हें नए सिरे से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को भरे हुए फॅार्म में संपदान करने का मौका दिया जाएगा।राज्यवर पदों का विवरण-गुजरात में 76, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14, दिल्ली में 21,  राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 78, महाराष्ट्र में 118, बिहार में 76, झारखंड में 20 पद हैं।योग्यता - 10वीं पास। आयु सीमा - 18 वर्ष से 26 वर्ष। चयन - ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा का टेस्ट। प्रत्येक उम्मीदवार को ऑनलाइन परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक (कट-ऑफ) प्राप्त करने की आवश्यकता होगी और स्थानीय भाषा परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के लिए न्यूनतम कुल अंक भी प्राप्त करना होगा। ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवंटित कुल अंक 70 हैं और स्थानीय भाषा परीक्षा के लिए 30 हैं।ऑनलाइन लिखित परीक्षा आईबीपीएस की ओर से ली जाएगी। यह 90 मिनट की होगी। इसमें इंग्लिश से 10, जनरल अवेयरनेस से 20, एलिमेंट्री अरिथमेटिक के 20, साइकोमेट्रिक टेस्ट (रीजनिंग) के 20 यानी कुल 70 मार्क्स के प्रश्न आएंगे। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का स्थानीय भाषा (जिस राज्य के लिए वे आवेदन करेंगे) का टेस्ट होगा जो कि 30 नंबर का होगा। बैंक की ओर से एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा के तैयारी कराने को लेकर कोचिंग भी करवाई जाएगी। आवेदन फीस - 850 रुपये एससी, एसटी , दिव्यांग - 175 रुपये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी भर्ती 2023: आवेदन ऐसे करें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं। करियर लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को सफाई कर्मचारी पद भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा। विस्तृत अधिसूचना देखें। आवेदन करने का लिंक विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध होगा। लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें। लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

2024-06-17 19:25:57

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan