
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 3,000 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन
Central Bank Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने भारत के विभिन्न राज्यों में 3,000 अप्रेंटिसशिप पदों के लिए आवेदन विंडो को फिर से खोलने का फैसला किया गया है। इस भर्ती लिए आवेदन की प्रकिया 27 मार्च को समाप्त हो चुकी थी, लेकिन अब उम्मीदवार 17 जून तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। पहले परीक्षा का आयोजन 31 मार्च को होना था, लेकिन अब परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाएगा। जो उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख से पहले फॉर्म भर लें।अप्रेंटिसशिप पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा, यहां जानकर आपको फॉर्म भरना होगा और अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, फॉर्म में झूठे डॉक्यूमेंट्स सबमिट न करें, पकड़े जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।जानें- शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। बता दें, जिन उम्मीदवारों ने 31.03.2020 के बाद अंडरग्रेजुएशन किया है वे भी आवेदन कर सकते हैं।उम्र सीमाकेवल 1 अप्रैल 1996 और 31 मार्च 2004 के बीच जन्मे उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।आवेदन फीसएससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 600 रुपये, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 800 रुपये है। बता दें, फीस का भुगतान जीएसटी के साथ करना होगा।जानें- कैसे करना है आवेदनअप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून निर्धारित की गई है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan