
Sarkari Naukri: यूपीएससी से लेकर AIIMS दिल्ली तक, इन संस्थानों में निकली भर्ती, इस हफ्ते कर सकेंगे आवेदन
Sarkari Naukri 2024: अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, समझ लीजिए आपकी तलाश समाप्त हो गई है। अब आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां वर्तमान में अभी भी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जिनके लिए आप इस सप्ताह आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट के बारे में।IBPS RRB भर्तीआईबीपीएस ने क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पदों के लिए आज, 7 जून, 2024 को ऑनलाइन आवेगन की प्रक्रिया शुरू की। उम्मीदवार 27 जुलाई, 2024 तक ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं। कुल 9923 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें रीजनल रूरल बैंक आरआरबी में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क ) के 5585 पद हैं। वहीं ऑफिसर स्केल-I के 3499 और ऑफिसर स्केल-III के 129 पद है। इस भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य और इंटरव्यू। आईबीपीएस पदों के लिए 20 से 30 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।AIIMS दिल्ली में भर्तीअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने जूनियर रेजिडेंट के 220 पद की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून, 2024 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। बता दें, जो उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान करेंगे, उनपर ही भर्ती के लिए विचार किया जाएगा।AFCAT 2024 भर्तीभारतीय वायु सेना (IAF) अब एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2024 के लिए आवेदन स्वीकार कर रही है। AFCAT 2024 परीक्षा 9, 10 और 11 अगस्त 2024 को होगी। उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभाग में 317 पदों को भरा जाएगा। बता दें. AFCAT भर्ती परीक्षा के माध्यम से भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन- टेक्निकल) ब्रांच दोनों के लिए उम्मीदवारों का चयन करती है।UPSC में भर्ती संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न पदों के लिएभर्ती निकाली है। भर्ती अभियान के तहत, डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्क्योनोलोजिकल केमिस्ट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्क्योनोलोजिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिक, हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर इन फॉरेंसिक मेडिसिन, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर के पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 जून 2024 तक या उससे पहले www.upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan