
Sarkari Naukri: जून महीने तक चलेंगे इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन, देखें लास्ट डेट
Government Jobs 2024: अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो हम आपके लिए विभिन्न सरकारी नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनके लिए जून महीने तक आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। भारत के युवा आज भी जॉब सिक्योरिटी और अच्छी सैलरी के चलते सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देते हैं। सरकारी नौकरी को हासिल करने लिए प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना पड़ जाता है। परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा, इसकी डिटेल्स आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।जून के महीने में इन सरकारी नौकरियों के लिए कर सकते हैं आवेदन- भारतीय वायु सेना (IAF) ने आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल), ग्राउंड ड्यूटी (नॉन- टेक्निकल) और फ्लाइंग ब्रांच के लिए कुल 317 रिक्तियां भरे जाने की उम्मीद है। उम्मीदवार 30 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 28 जून 2024 होगी।- गुजरात उच्च न्यायालय, सोला, अहमदाबाद ने स्टेनोग्राफर ग्रेड II, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर (आईटी सेल), कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट मैनेजर, प्रोसेस सर्वर और अन्य सहित 1318 विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती अभियान के तहत गुजरात उच्च न्यायालय, जिला न्यायालयों, औद्योगिक न्यायालयों और श्रम न्यायालयों के तहत कुल 1318 पद भरे जाने हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 जून 2024 तक या उससे पहले gujrathighcourt.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।- भारतीय सेना ने रोजगार समाचार मई (18-24) 2024 में आर्मी डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। भर्ती अभियान के तहत, विभिन्न विषयों में कुल 30 पद भरे जाने हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 05 जून 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।- भारतीय सेना ने 52वें टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) कोर्सेज के लिए एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भारतीय सेना टीईएस 52 के लिए आवेदन पत्र 13 मई से join Indianarmy.nic.in पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार 13 जून तक अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan