Sarkari Naukri : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 347 कर्मचारी भर्ती को ऑनलाइन आवेदन शुरू

Sarkari Naukri : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 347 कर्मचारी भर्ती को ऑनलाइन आवेदन शुरू

ग्रुप डी की सरकारी नौकरी पाने सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 347 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की कमी जल्द दूर हो जाएगी। ग्रुप-सी के तहत 25 प्रकार के 313 और ग्रुप ए के 18, ग्रुप बी के 16 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यानि कुल 347 पदों पर भर्ती होगी। एक मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि एक अप्रैल तय की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 1500 आवेदन शुल्क और 100 रुपये फैसिलिटेशन चार्ज तय किया गया है। यानि 1600 रुपये भुगतान करना होगा। वहीं, एससी-एसटी के लिए सात सौ रुपये आवेदन शुल्क और 100 रुपये फैसिलिटेशन चार्ज निर्धारित किया गया है। इनके लिए कुल आठ सौ रुपये तय किया गया है। वहीं, पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों को सिर्फ 100 रुपये फैसिलिटेशन चार्ज देना होगा।ग्रुप-सी के इन पदों पर होगी भर्ती ग्रुप-सी के एनिमल अटेंडेंट के तीन, सहायक ड्राफ्ट्समैन के तीन, डार्क रूम सहायक (फोटोग्राफी) के दो, डाटा इंट्री ऑपरेटर के चार, ड्राफ्ट्समैन के दो, ड्राइवर के एक, ड्राफ्ट्समैन सह प्रशिक्षक के एक, फील्ड असिस्टेंट के दो, ग्राउंड्समैन/वॉटरमैन के दो, हर्बेरियम अटेंडेंट के दो, हिन्दी टाइपिस्ट के एक, जूनियर आफिस असिस्टेंट के 49, प्रयोगशाला सहायक के आठ, पुस्तकालय सहायक के 19, प्रयोगशाला सहायक लेवल-1 के 30, पुस्तकालय सहायक लेवल-1 के 12, मार्क्समैन के एक, एमटीएस के 141, नर्सिंग आफिसर पुरुष के एक, प्रोफेशनल असिस्टेंट के सात, सर्वेक्षण ड्राफ्ट्समैन (पुरातत्व) के एक, कार्य एजेंट के एक, एक्सरे टेक्निशियन के एक, वर्कमैन लेवल-2 के दो और मकैनिक के 17 पद हैं।ट्रांसलेटर भर्ती में 296 को सफलताSSC JHT Result : कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2023 का अंतिम परिणाम शुक्रवार की रात घोषित कर दिया। विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में 296 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। चयनित व अचयनित अभ्यर्थियों के अंक और अंतिम उत्तरकुंजी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।निर्धारित श्रेणी से भिन्न दिव्यांगों के अभ्यर्थन निरस्तउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण अनुभाग के 30 जुलाई 2021 में निर्धारित दिव्यांग श्रेणी को ही मान्य किया है। आयोग के अनु सचिव हरीन्द्र मोहन प्रसाद के अनुसार दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए चिह्नाकिंत श्रेणियों से भिन्न ऑनलाइन आवेदन के आधार पर प्रथम चरण में सम्मिलित अभ्यर्थन निरस्त कर दिए गए हैं। 

2024-03-03 08:25:49

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan