
Sarkari Naukri 2024: बैंक से लेकर BMC तक 2,500 से ज्यादा सरकारी नौकरी, 1.4 लाख तक सैलरी
Sarkari Naukri 2024: बैंक से लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) तक में सरकारी नौकरी पाने का मौका चल रहा है। इसलिए इस गोल्डन चांस को अपने हाथ से जाने मत दीजिए और आज ही विभिन्न पदों में से अपनी पसंद और योग्यता अनुसार अप्लाई कर दीजिए। ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता है। कुछ पदों पर सैलरी तो 1.4 लाख से ज्यादा है। 2,500 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।Nainital Bank Jobs 2024: नैनीताल बैंक लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी और सीए (CA) पदों पर भर्ती निकाली है। नैनीताल बैंक ने इन पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त, 2024 से शुरू हो गई है और आवेदन करने और एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2024 है। कुल 25 पदों पर भर्ती निकाली गई है।NPCIL Bharti 2024: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने स्टाइपेन्डी ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेन्डी ट्रेनी मेंटेनेर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर कर सकते हैं। आपको बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर, 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 279 पदों पर भर्ती की जाएगी।GAIL Recruitment 2024 : भारत की महारत्म कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस रिक्रूटमेंट के जरिए गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (जीएआईएल) ने जूनियर इंजीनियर(केमिकल), जूनियर इंजीनियर(मैकेनिकल), सुपरिटेंडेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज), जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर सुपरिटेंडेंट (एचआर), जूनियर केमिस्ट, फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), फोरमैन (इंस्ट्रूमेंटेशन) और फोरमैन (सिविल) समेत कुल 391 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 7 सितंबर है।IRDAI Recruitment 2024: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने असिस्टेंट मैनेजर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट irdai.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2024 है। उम्मीदवारों को महीने में 1,46,000 तक सैलरी मिलेगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।BMC Recruitment 2024: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने क्लर्कियल कैडर में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1846 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट, portal.mcgm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 9 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 25,500-81,100 रुपये (पे मैट्रिक्स-एम15 + लागू भत्ते) के अनुसार प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए दसवीं पास अप्लाई कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan