
सरकारी नौकरी : मध्य प्रदेश भवन विकास निगम में निकली असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती
मध्य प्रदेश भवन विकास निगम (मध्य प्रदेश बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड - एमपीबीडीसी) ने असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल/ इलेक्ट्रिकल) के 55 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा मध्यप्रदेश भवन विकास निगम (एम.पी.बी.डी.सी.) का गठन 21 फरवरी, 2022 को लोक निर्माण विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में किया गया था। निगम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों/निगमों/मण्डलों के भवनों का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा के भीतर कराना है।पदअसिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल) : 40 पदअसिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) : 15 पदयोग्यता - अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट ऑफ इंजीनियरिंग ( गेट (GATE) 2022/ 2023/ 2024) का वैध स्कोर कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए। - बीई/ बीटेक इन सिविल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ।आयु सीमा : 18-35 साल के बीच।सैलरी :लेवल - 10 के अनुसार, 42,700 - 1,35,700 रुपए प्रतिमाह।चयन: लिखित परीक्षा , इंटरव्यू , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशननोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करेंऐसे करें आवेदन :- ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं।- होम पेज पर जाकर Recruitment बटन पर क्लिक करें।- यहां एक नया पेज खुलेगा जहां पर MPBDC Assistant Manager Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। इसे भरकर सब्मिट करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan