सरकारी नौकरी के लिए इन 4 संस्थानों में चल रहे हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

सरकारी नौकरी के लिए इन 4 संस्थानों में चल रहे हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

Govt Jobs: यदि आप सरकारी नौकरी हासिल करने की चाहत रखते हैं, तो आपके लिए इस हफ्ते उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। बता दें, उम्मीदवार जॉब सिक्योरिटी और अच्छी सैलरी के चलते सरकारी नौकरी को प्राथमिकता देते हैं। आइए जानते हैं इस समय किन- किन संस्थानों में आवेदन चल रहे हैं और क्या है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख।जम्मू और कश्मीर बैंक में भर्तीजम्मू और कश्मीर बैंक (J&K Bank) बैंक में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाए रहे हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkbank.com पर जाकर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 मई, 2024 को समाप्त होगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 276 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। इस पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को 10,500 रुपये की सैलरी प्रति महीने दी जाएगी।  ESIC में प्रोफेसर के पदों पर भर्तीकर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सुपर स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट सहित विभाग के भीतर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  जो उम्मीदवार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करते हैं, वे 4 जून तक आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in. पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।वित्त मंत्रालय में निजी सचिव पदों के लिए भर्तीवित्त मंत्रालय वरिष्ठ निजी सचिव और निजी सचिव पदों के लिए युवाओं के लिए नौकरी का उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रहा है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 15 जून से पहले financialservices.gov.in पर जमा कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।इंडियन एयर फोर्स में भर्तीइंडियन एयर फोर्स (IAF) ने इंडियन अग्निवीरवायु ( म्यूजिशियन) के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 जून 2024 तय की गई है।

2024-05-26 19:41:11

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan