सरकारी नौकरी:  इंडियन एयर फोर्स से लेकर DRDO तक, यहां चल रही है आवेदन की प्रक्रिया

सरकारी नौकरी: इंडियन एयर फोर्स से लेकर DRDO तक, यहां चल रही है आवेदन की प्रक्रिया

Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए अच्छा मौका लेकर आए हैं। हम आपको उन संस्थानों की लिस्ट बताएंगे, जहां वर्तमान में आवेदन की प्रकिया चल रही है। आइए जानते हैं, कैसे करना है आवेदन और क्या है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख।SGPGI में नर्सिंग ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) ने नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, रिसेप्शनिस्ट, टेक्नीशियन, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, सेनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड I और अन्य सहित कुल 1683 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाना होगा। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024  निर्धारित की है।  इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन केवल कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप वाई के तहत भर्ती इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप वाई के तहत एयरमैन मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मई सुबह 11 बजे से शुरू हो होगी। इच्छुक उम्मीदवार 5 जून 2024 रात 11 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती रैली का आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक किया जायेगा। इस भर्ती के लिए रैली पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ एवं लद्दाख के सभी जिलों के लिए की आयोजित जाएगी।CHESS DRDO में ट्रेनी के पदों पर भर्ती  उच्च ऊर्जा प्रणाली और विज्ञान केंद्र (CHESS), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), हैदराबाद ने ट्रेनी पदों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन आवश्यक योग्यता में उनके अंकों के प्रतिशत के आधार पर या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वर्चुअल) के माध्यम से इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाना होगा।IPPB में IT एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तीइंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव की भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई, 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें इस भर्ती के माध्यम से  एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसल्टेंट), एग्जीक्यूटिव (कंसल्टेंट) और एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट) के पद भरें जाएंगे। इसी तरह आईटी सपोर्ट में एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसल्टेंट), एग्जीक्यूटिव (कंसल्टेंट) समेत 54 पदों को भरा जाएगा।

2024-05-19 19:28:21

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan