
सिर्फ IIT और IIM नहीं, ये इंस्टीट्यूट भी देता है 85 लाख से 1 करोड़ रुपये तक सैलरी पैकेज का ऑफर,ऐसे मिलेगा एडमिशन
IIIT Naya Raipur Admission: कई लोगों का मानना है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट (IIM) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान इंजीनियरिंग छात्रों के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन हैं। यदि वे बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्सेज करना चाहते हैं, तो उन्हें इन संस्थानों में एडमिशन लेना चाहिए, क्योंकि यहां के छात्रों की प्लेसमेंट मोटी सैलरी पैकेज के साथ होती है। वहीं आपको बता दें, बीटेक की छात्रा राशि बग्गा ने इस इस धारणा को बदल दिया है। वह इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर (IIIT-NR) की पूर्व छात्रा हैं और उन्हें 85 लाख रुपये प्रति वर्ष का हाई पैकेज मिला है। यानी ये कहना गलत नहीं होगा, IIT और IIM के अलावा ऐसी कई संस्थानें हैं, जहां हाई पैकेज के साथ छात्रों की प्लेसमेंट होती है।सिर्फ राशि बग्गा ही नहीं, बल्कि IIIT-NR के एक अन्य छात्र योगेश कुमार को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद के लिए 56 लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी का ऑफर मिला है। एक मल्टीनेशनल कंपनी ने योगेश को इस पद का ऑफर दिया है। अगर आप भी इंजीनियरिंग कोर्सेज करना चाहते हैं, तो IIIT-NR में एडमिशन ले सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेस।1. IIIT-NR रायपुर में प्रवेश सुरक्षित करने के लिए, उम्मीदवारों को जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) मेन्स परीक्षा में सफल होना होगा।2. परीक्षा लिखने के बाद, सफल उम्मीदवारों को JoSAA (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।3. काउंसलिंग राउंड में पास होने वाले उम्मीदवारों को IIIT NR रायपुर में सीटें अलॉट की जाएंगी। 50 प्रतिशत सीटें जोसा काउंसलिंग के आधार पर अलॉट की जाएगी और बाकी बची 50 प्रतिशत सीटें छत्तीसगढ़ कोटे से भरी जाती हैं।एडमिशन के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत1. कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट।2. जेईई मेन्स/गेट (इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट)/यूजीसी-नेट (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) स्कोरकार्ड।3. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट4. फोटो आइडेंटी कार्ड5. कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।6. एनटीपीसी एंप्लॉय सर्टिफिकेट7. मेडिकल सर्टिफिकेटIIIT-NR के इस छात्र को मिला था 1 करोड़ रुपये का पैकेजसाल 2020 में, IIIT-NR के रवि कुशाशवा नाम के एक छात्र को प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये की शानदार नौकरी की ऑफर मिला था। ये सैलरी पैकेज एक इंटरनेशनल कंपनी ने ऑफर किया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan