
समोसा बेचने वाले नोएडा के इस लड़के ने क्रैक की NEET UG परीक्षा, बोला-समोसा बेचने से मेरा भविष्य तय नहीं होगा
18 साल की उम्र और पढ़ाई और समोसे की दुकान के बीच संघर्ष करता एक लड़का, दो बजे स्कूल खत्म करके अपना स्टॉल चलाता था और उसके बाद रात को देर तक पढ़ाईकरता। यह कहानी है नोएडा के सन्नी कुमार की, जिन्होंने इतने संघर्षों के बाद मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा क्रैक की। सन्नी कहते हैं कि समोसा बेचने से मेरा भविष्य तय नहीं होगा। इनकी कहानी शेयर की है फिजिक्स वाला के अलख पांडे ने।फिजिक्स वाला के अलख पांडे अधिकतर ऐसे स्टूडेंट्स की प्रेरणादायक स्टोरीज शेयर करते हैं, जो सभी परेशानियों का सामना करके अपने सपनों को पूरा करते हैं। एक लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने समोसा बेचने वाले नोएडा के सन्नी की कहानी शेयर की है, जिसने अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा क्रैक की।फिजिक्स वाला के पेज पर अलख पांडे ने वीडियो शेयर किया जिसमें स्टूडेंट सन्नी कुमार का कमरा दिखाया गया है। इस फुटैज में अलख पांडे ने दिखाया है कैसे उसके कमरे की दीवारें नोट्स से भरी हुई है। उन्होंने नोट्स अच्छे से देखे और वीडियो को कैप्शन भी दिया है कि क्या ऐसे नोट्स कभी देखें? फिजिक्स वाला के कुमार के अनुसार उन्होंने नीट 2024 परीक्षा में 720 में से 664 अंक हासिल किए हैं। यह मुकाम उन्होंने 4-5 घंटे समोसा बेचते हुए एक साल की तैयारी में हासिल किया है। सन्नी बताते हैं कि बहुत बार सारी रात पढ़ाई करता था और सुबह आंखे दर्द करती थीं। उन्होंने बताया कि दवाई को देखकर मेरा ध्यान इस तरफ गया कि लोग कैसे दवाई से ठीक होते हैं,इसलिए बायो लिया। सन्नी फिजिक्स वाला के यहां ग्यारवीं क्लास से पढ़ रहे हैं। सन्नी के संघर्ष को देखते हुए अलख पांडे ने उन्हें 6 लाख रुपए की स्कॉलरशिप भी ऑफर की है और यह वायदा भी किया है कि वो मेडिकल कॉलेज की ट्यूशन फीस भी देंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan