सक्षमता परीक्षा में शामिल शिक्षकों का कराया जा रहा थंब इंप्रेशन, जानें- कब तक आएगा रिजल्ट

सक्षमता परीक्षा में शामिल शिक्षकों का कराया जा रहा थंब इंप्रेशन, जानें- कब तक आएगा रिजल्ट

सक्षमता परीक्षा में शामिल शिक्षकों के एक से अधिक जिले में एक समान प्रमाण पत्र पाए जाने के बाद अब शिक्षा विभाग ऐसे सभी शिक्षकों पर नकेल कसने की तैयारी में है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से अब सभी शिक्षकों के दस्तावेज का मिलान किया जा रहा है। इसी क्रम में उन सभी शिक्षकों का थंब इंप्रेशन वेरीफाई किया जाना है। इसको लेकर शिक्षा विभाग से पत्र जारी किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि ऐसे सभी शिक्षकों को कार्यालय पहुंचकर अपना थंब इंप्रेशन का मिलान करना होगा। डीपीओ स्थापना शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सक्षमता परीक्षा 2024 में सम्मिलित प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी का थंब इंप्रेशन एवं अन्य बायोमेट्रिक मिलान किया जाना है। फोटो के साथ ही थंब इंप्रेशन को लेकर विभिन्न प्रखंडों को रोस्टर तैयार किया गया है। रोस्टर के अनुसार शिक्षकों का मिलान किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 21 मार्च तक थंब इंप्रेशन का कार्य किया जाएगा। मिस मैच होने के बाद भी यहां से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग कोई निर्णय लेगा। जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा दे चुके हैं वही शिक्षक अपना थंब इंप्रेशन करवा रहे हैं।आपको बता दें, बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने सक्षमता परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार 26 फरवरी से 06 मार्च तक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट  bsebsakshamta.com से आंसर की जारी कर सकते हैं।Bihar Sakshamta Pariksha Answer Key- सीधा लिंक अपनी तारीख के रूप में आवेदन संख्या और पासवर्ड की सहायता से बिहार सक्षमता परीक्षा उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। जन्म (दिन/माह/वर्ष) bsebsakshamta.com पर। छात्र अपने उत्तरों की स्थिति की जांच कर सकते हैं और प्रतिक्रिया पत्रक के साथ परीक्षा में प्राप्त अंकों की गणना कर सकते हैं। बता दें, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का लिंक 15 मार्च से 17 मार्च 2024 तक एक्टिव रहेगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए ऑब्जेक्शन दर्ज करने की फीस 50 रुपये है।कब जारी होगा सक्षमता परीक्षा का रिजल्टबिहार बोर्ड की ओर से जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में अपलोड कर दिया जाएगा, हालांकि रिजल्ट जारी करने की तय तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर नजर बनाए रखें। इसी के साथ किसी फर्जी वेबसाइट पर भरोसा न करें। 

2024-03-15 19:20:47

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan