Sainik School Vacancy : बिहार के सैनिक स्कूल में शिक्षक समेत कई पदों पर भर्ती

Sainik School Vacancy : बिहार के सैनिक स्कूल में शिक्षक समेत कई पदों पर भर्ती

Sainik School Vacancy : बिहार के गोपालगंज स्थित सैनिक स्कूल में पीजीटी, काउंसलर, नर्सिंग सिस्टर, लैब असिस्टेंट (फिजिक्स) और पीईएम/पीटीआई कम मैट्रोन के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती कॉन्ट्रेक्ट बेस पर होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को www.ssgopalganj.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और फिर इस पते पर आवेदन भेजना होगा - प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज, पीओ  हाथवा, गोपालगंज जिला (बिहार) 841 436 । आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 मई 2024 तक पहुंच जाना चाहिए। आवेदन के साथ 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी भेजना होगा। एससी व एसटी को 400 रुपये का डीडी भेजना होगा। डीडी प्रिंसिपल, सैनिकल स्कूल गोपालगंज के फेवर में होना चाहिए। और एसबीआई, नरैनिया ब्रांच (कोड- 09212), गोपालगंज जिला (बिहार) पर पेयबल होना चाहिए। पीजीटी - दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पीजी एमएससी कोर्स । या मास्टर डिग्री। केमिस्ट्री में 50 परसेंट एग्रीगेट मार्क्स। 2. बीएड या समकक्ष। 3.  हिंदी व अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने में दक्षता। वेतन -  50,000/- रुपये आयु सीमा - 21 - 40 वर्ष। काउंसलर - साइकोलॉजी में M.A./M.Sc । गाइडेंस एंड काउंसलिंग में एक साल का डिप्लोमा। वेतन -45,000/- रुपयेआयु सीमा - 26 - 45नर्सिंग सिस्टर - (महिला ) - योग्यता -  नर्सिंग डिप्लोमा / डिग्री। जनरल नर्सिंग व मिडवाइफ वेतन -25,500/- रुपयेआयु सीमा - 18 - 50लैबोरेट्री असिस्टेंट (फिजिक्स) - 01योग्यता - इंटर साइंसवेतन - 28,000 रुपयेआयु सीमा - 21 - 35पीईएम/पीटीआई कम मैट्रोन (महिला)योग्यता - मैट्रिक वेतन - 30,000 रुपये आयु - 18-50उपरोक्त पदों की विस्तृत योग्यता संबंधी जानकारी देखने के लिए नोटिफिकेशन देखें। चयन मेरिट आधार पर होगा। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें 

2024-05-02 09:51:48

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan