Sainik School Recruitment 2024: टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

Sainik School Recruitment 2024: टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

Sainik School Goalpara Recruitment 2024: सैनिक स्कूल गोलपाड़ा (एसएसजी), असम ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएसजी विभिन्न पीजीटी, टीजीटी, कंप्यूटर शिक्षक, ट्रेनर, एलडीसी, मेस मैनेजर, वार्ड बॉय और अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।Sainik School Goalpara Recruitment 2024: भर्ती का नोटिफिकेशन देखेंइन पदों पर निकली भर्तीपीजीटी (गणित)- 1  पदटीजीटी (अंग्रेजी)- 1  पदटीजीटी (सामाजिक विज्ञान) - 1  पदकम्प्यूटर शिक्षक/प्रशिक्षक- 1  पदशिल्प एवं कार्यशाला प्रशिक्षक - 1  पदबैंड मास्टर - 1  पदलैब असिस्टेंट - 1  पदपीईएम/पीटीआई कम मैट्रन - 1  पदएलडीसी -  1  पदघुड़सवारी प्रशिक्षक - 1  पदमेस मैनेजर - 1 पद मैट्रन - 2  पदवार्ड बॉय - 3 पदजानें- शैक्षणिक योग्यताटीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है, ऐसे में शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।शैक्षणिक योग्यता: पीजीटी (गणित) के लिए(ए) विषय में मास्टर डिग्री(बी) शिक्षा में डिग्री(सी) स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री में 50% अंक  के साथ(ए) रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, एनसीईआरटी से विषय में एम एससी. ईडी(बी) ग्रेजुएट और अंडग्रेजुएट डिग्री में 50% अंक के साथपीजीटी (गणित) के लिए उम्र सीमाऊपरी आयु सीमा (31 मार्च 24 तक)आयु सीमा: 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।जानें- चयन प्रक्रियाइन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।आवेदन करने की तारीखटीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई, 2024 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।कैसे करें आवेदनसैनिक स्कूल गोलपारा (एसएसजी), असम ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए पहले आपको sainikschoolgoalpara.org पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे भरकर नीचे दिए पते पर आखिरी तारीख से पहले भेजना होगा। इसी के साथ  परीक्षा फीस का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) भी भेजना होगा। आवेदन फीस की बात करें, जनरल कैटेगरी के लिए 300 रुपये और SC/ST/OBC के लिए 200 रुपये है।पता- प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल गोलपाड़ा, डाकघर, राजापारा, जिला: गोलपाड़ा, असम - 783133 

2024-07-08 19:25:29

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan