SAIL Vacancy : सेल में BTech डिग्रीधारकों के लिए निकली भर्ती, 25 जुलाई तक करें आवेदन

SAIL Vacancy : सेल में BTech डिग्रीधारकों के लिए निकली भर्ती, 25 जुलाई तक करें आवेदन

सेल में अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल 249 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके तहत विभिन्न विभागों में बीटेक करने वाले इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है, उनमें मैटलर्जी में 172, इलेक्ट्रिकल में 203, मैकेनिकल में 314, इंस्ट्रूमेंट 45, सिविल में 68, केमिकल में 52, कार्मिक में 18, इलेक्ट्रॉनिक में 24, कंप्यूटर में 62 पदों पर बहाली की जाएगी। यह नियुक्ति प्रक्रिया गेट के माध्यम से की जाएगी। वहीं मजदूर वर्ग में ऑपरेटर कम टेक्निशियन ट्रेनी वर्ग के लिए 964 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। सेल के बोकारो स्टील प्लांट सहित अन्य प्लांटों में जल्द ही साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए इसी माह सेल स्तर पर साक्षात्कार सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जाएगी।उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए भर्ती का दौर शुरू: बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के विभिन्न प्लांटों का उत्पादन क्षमता वर्ष 2030 तक 30 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए सेल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में भारी संख्या में अधिकारियों के साथ विभिन्न ग्रेडों के कर्मचारियों की भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। फिलहाल बोकारो स्टील प्लांट में हॉट मेटल का उत्पादन लगभग पांच एमटी हो रहा है। वहीं लगातार प्लांट के सभी यूनिट्स को अपग्रेड किया जा रहा है। ताकि 2030 तक उत्पादन लक्ष्य 14 एमटी तक हासिल किया जा सके।

2024-07-09 07:41:46

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan