
सहायक शिक्षकों के 14000 पदों पर होगी भर्ती, 3 माह में फाइल मेरिट लिस्ट और पैनल तैयार करने का आदेश
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) को बुधवार को निर्देश दिया कि वह राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित एवं वित्त-पोषित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के पद पर 14,052 अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया 12 सप्ताह के भीतर पूरी करे। न्यायमूर्ति तपब्रत चक्रवर्ती और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी चटर्जी की एक खंडपीठ ने एकल पीठ के विभिन्न आदेशों से उत्पन्न 36 अपीलों पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया, जिनमें राज्य-स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी), 2016 के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी। अदालत ने एसएससी को आदेश की तारीख से चार सप्ताह के भीतर 14,052 अभ्यर्थियों की फाइल मेरिट लिस्ट और पैनल तैयार करने एवं प्रकाशित करने का निर्देश दिया।खंडपीठ ने निर्देश दिया कि उसके बाद चार सप्ताह की अवधि के भीतर एसएससी काउंसलिंग आयोजित करेगा और व्यक्तित्व परीक्षा में उपस्थित सभी 14,052 अभ्यर्थी की सिफारिश करेगा। पीठ ने निर्देश दिया कि ऐसी सिफारिश के बाद, कानून के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी द्वारा चार सप्ताह की अवधि के भीतर उक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।इन अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को खंडपीठ के समक्ष 36 अपीलों के माध्यम से चुनौती दी गई थी, जो पर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर सरकारी सहायता प्राप्त/प्रायोजित विद्यालयों में सहायक अध्यापकों (शारीरिक और कार्य शिक्षा को छोड़कर) की भर्ती के लिए एस.एल.एस.टी. 2016 से संबंधित विभिन्न रिट याचिकाओं में एकल न्यायाधीश के आदेशों से उत्पन्न हुई थी।एसएलएसटी 2016 का आयोजन पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (विद्यालयों के उच्च प्राथमिक स्तर के लिए शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए चयन) नियम, 2016 के तहत किया गया था। साक्षात्कार सूची 24 अगस्त, 2019 को और मेरिट लिस्ट चार अक्टूबर, 2019 को प्रकाशित की गई थी।चयन प्रक्रिया को एकल पीठ के समक्ष कई रिट याचिकाओं के माध्यम से चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसने पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और एसएससी को नियमों के अनुसार पात्र समझे जाने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए एक नयी चयन प्रक्रिया आयोजित करने का निर्देश दिया था। आयोग को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता और व्यावसायिक योग्यता की वैधता को नियमों के अनुसार सत्यापित करने का भी निर्देश दिया गया था।इसके बाद, एसएससी ने जून 2021 में एक नयी साक्षात्कार सूची प्रकाशित की, जिसमें पैरा-शिक्षकों के लिए आरक्षित 10 प्रतिशत को छोड़कर कुल 14,339 अंतिम रिक्तियों का खुलासा हुआ। अन्य रिट याचिकाओं में आदेशों और इसी तरह के फैसलों से असंतुष्ट होकर, वर्तमान अपीलें खंडपीठ के समक्ष दायर की गई थीं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan