सीबीएसई स्कूलों में होगी करिअर डेवलपमेंट पर वर्चुअल वर्कशॉप; छात्र, टीचर, पेरेंट्स सभी होंगे शमिल

सीबीएसई स्कूलों में होगी करिअर डेवलपमेंट पर वर्चुअल वर्कशॉप; छात्र, टीचर, पेरेंट्स सभी होंगे शमिल

सीबीएसई छात्रों के लिए वर्कशॉप का आयोजन कराएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) वर्चुअल माध्यम से छात्रों, अभिभावक, टीचर, प्रिंसिपल और काउंसिलर के लिए करिअर डेवलेपमेंट पर वर्कशॉप कराएगी। इस वर्कशॉप से सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को मिलेगा, क्योंकि ऐसा पाया गया है कि छात्रों को यह पता ही नहीं होता किउन्हें भविष्य में कौन सी स्ट्रीम में पढ़ाई करनी है। हर सप्ताह एक विषय या ग्रुप पर वर्कशॉप होगी। सीबीएसई इन सभी वर्कशॉप की रिकॉर्डिंग अपने यू-ट्यूब youtube.com/@cbsehq1905 पर भी डालेगी। सीबीएसई  ने इन सभी वर्कशॉप का डिजाइन यह ध्यान में रखते हुए किया है कि सभी छात्र अपने करिअर को लेकर सही निर्णय लें। सीबीएसई ने वर्कशॉप का शेड्यूल भी जारी किया है जिसमें वर्कशॉप का नाम, समय, तारीख, विषय, स्पीकर, रजिस्ट्रेशन और वेबिनार का लिंक भी है। सीबीएसई वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन 3 जुलाई से 29 जुलाई के बीच कराएगी। वर्कशॉप का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 3 जुलाई को वर्चुअल वर्कशॉप प्रिसिंपल, 10 जुलाई को टीचर्स, 18 जुलाई को वर्कशॉप काउंसिलर, 24 जुलाई को पेरेंट्स (अभिभावक) और 29 जुलाई को वर्कशॉप छात्रों के लिए होगी।सीबीएसई के सेकेट्ररी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सीबीएसई ने यह सभी इंतजाम लोगों को प्रेरित करने के लिए किया है ताकि वे सभी ज्यादा से ज्यादा लाईव वेबिनार या लाईवस्ट्रीम से जुड़े। उन्होंने यह भी कहा कि वर्कशॉप खत्म होने के 24 घंटे के अंदर जो भी प्रिंसिपल, टीचर और काउंसिलर फीडबेक फॉर्म भरेंगे, उन्हें सीबीएसई वर्कशॉप में भाग लेने का सर्टिफिकेट भी देगी। जो भी लोग इसी कारणवश वर्कशॉप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, उनके लिए सीबीएसई वर्कशॉप की रिकार्डिंग अपने यू-ट्यूब चैनल  youtube.com/@cbsehq1905 पर डालेगी।सीबीएसई ने वर्कशॉप को छात्रों के लिए इस तरह से डिजाइन किया है, ताकि वे अपनी अंदर की प्रतिभा को जानकर उससे जुड़ी स्ट्रीम में अपना भविष्य बनाएं। वर्कशॉप के जरिए छात्रों को अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को जानने का मौका मिलेगा और यह भी पता चलेगा कि उन्हें अपने सपने को साकार करने के लिए क्या-क्या करना होगा।

2024-06-27 10:29:47

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan