
RUHS Recruitment 2024: आरयूएचएस जयपुर में 172 पदों पर भर्ती को मांगे आवेदन, देखिए शर्तें
RUHS Recruitment 2024: राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS), जयपुर ने विभिन्न पदों की 172 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरयूएचएस की इस भर्ती में मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। यह भर्ती राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत पूरी की जाएगी। राजस्थान सरकार की इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए योग्य और पात्र अभ्यर्थी राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरयूएचएस की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तें और आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार समाचार पत्र में दिया गया भर्ती विज्ञापन ध्यान से देख लें।आरयूएचएस की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी पहले यह देख लें कि क्या वे जरूरी शर्तों को पूरा कर रहे हैं या नहीं। इसके लिए शैक्षिक योग्यता व अन्य शर्तों की संक्षिप्त जानकारी राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) पर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गई शर्तों को पढ़ने के बाद ही Application Form लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट https://www.ruhsraj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।आरयूएचएस भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 22-04-2024ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 21-05-2024आवेदन योग्यता : आरयूएचएस भर्ती 2024 में मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम बीडीएस की डिग्री रखनी चाहि। साथ ही राजस्थान डेंटल काउंसिल में इसका रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।आयु सीमा - मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 22 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।मेडिकल ऑफिसर पद के लिए वेतन - 15600-39100/- रुपए प्रतिमाह।RUHS Recruitment 2024 Notification and Apply Online Link
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan