
RSOS : राजस्थान में 11वीं और 12वीं क्लास का बदेलगा सिलेबस
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सचिव राकेश कुमार लवानिया ने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा सत्र 2023-24 से पांच विषयों के पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है। लवानिया ने बताया कि हिन्दी,भूगोल,व्यवसाय अध्ययन,मनोविज्ञान एवं चित्रकला के पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के अभ्यर्थी जिन्होंने 2023 से पूर्व पंजीकरण करवाया है, को अध्ययन की सुविधा हेतु आगामी परीक्षाओं में पुराने एवं नवीन पाठ्यक्रम के प्रश्न-पत्र उपलब्ध करवाये जाएंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) परीक्षा-2022 की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसरराजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) परीक्षा-2022 के तहत 9 मई 2024 को जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से गत 22 मई को की गई थी। इस दौरान अनुपस्थित रहे 8 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इन अभ्यर्थियों को 29 मई को प्रातः 9.30 बजे आयोग कार्यालय में आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा। अनुपस्थित रहने की स्थिति में इनकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी एवं परिणाम हेतु विचारित नहीं किया जाएगा।आयोग सचिव ने बताया कि उक्त अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आयोग वेबसाइट से काउंसलिंग लेटर, ऑनलाइन आवेदन-पत्र की प्रति, विस्तृत आवेदन-पत्र व विस्तृत आवेदन पत्र हेतु ऑनलाइन शुल्क की रसीद एवं आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक व समय पर आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan