
RSMSSB Recruitment: राजस्थान में महिला पर्यवेक्षक महिला भर्ती परीक्षा का सिलेबस और स्कीम जारी
RSMSSB Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने पर्यवेक्षक (महिला) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अहम खबर दी है। आरएसएमएसएसबी की ओर महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा 2024 का पाठ्यक्रम और परीक्षा स्कीम जारी की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने भाग लिया हो वे चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी पूरी परीक्षा कार्यक्रम व पाठ्यक्रम चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम चेक कर सकते हैं।RSMSSB Supervisor Woman Reruitment Exam 2024 Syllabusराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024 का पेपर दो खंडों में बंटा होगा। यह प्रश्नपत्र 3 घंटे का होगा। पहले खंड में भाषा ज्ञान, तर्क शक्ति एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे। इस खंड के लिए कुल 115 अंक निर्धारित हैं। वहीं दूसरे खंड में पोषण एवं स्वास्थ्य का ज्ञान तथा योजनाएं के बारे में प्रश्न होंगे। दूसरे खंड के लिए 85 अंक निर्धारित हैं। इस प्रकार यह पेपर कुल 200 अंकों का होगा।आपको बता दें कि राजस्थान में महिला पर्यवेक्षक के विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवर से 17 मार्च 2024 तक चली थी। किसी भी विषय से स्नातक महिला अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र थीं। साथ ही डोएक संस्था से ओ लेवल या समकक्ष कम्प्यूटर कोर्स भी होना चाहिए।महिला पर्यवेक्षक की पदवार रिक्तियां:पर्यवेक्षक (महिला) - 209 पद। पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) - 176 पद। छात्रावास अधीक्षक - 112पर्यवेक्षक (महिला) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता - 202 पद।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan