
RSMSSB : राजस्थान सूचना सहायक भर्ती में पदों की संख्या में हुआ बंपर इजाफा, देखें नई वैकेंस डिटेल
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने सूचना सहायक सीधी भर्ती-2023 के तहत निकाली वैकेंसी में 685 पदों की बढ़ोतरी की है। पहले आरएसएमएसएसबी की इस भर्ती में कुल 2730 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था लेकिन अब इसमें 3415 पदों पर भर्ती होगी। संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) के लिए पहले 2415 पद थे जो अब बढ़कर 3062 हो गए हैं वहीं अनुसूचित क्षेत्र (TSP) क्षेत्र के लिए पहले 315 पद निर्धारित थे जो अब बढ़कर 353 हो गए हैं। इस संबंध में आरएसएमएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज ने कहा, 'सूचना सहायक भर्ती में पूर्व विज्ञापित पदो में 685 पदो की बढ़ोतरी कर संशोधित अर्थना बोर्ड को प्राप्त हुई है बोर्ड द्वारा शीघ्र संशोधित पदो को शामिल कर अब कुल 3415 पदो के के लिए परीक्षा परिणाम जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।'परीक्षा भाग -2 - टाइपिंग टेस्टहिंदी - 15 मिनटअंग्रेजी - 15 मिनटमेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर तैयारी होगी। टाइपिंग टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan