RSMSSB : राजस्थान पशु परिचर भर्ती का सिलेबस जारी, टॉपिक लिस्ट देखकर फिर भड़के कई अभ्यर्थी

RSMSSB : राजस्थान पशु परिचर भर्ती का सिलेबस जारी, टॉपिक लिस्ट देखकर फिर भड़के कई अभ्यर्थी

RSMSSB Rajasthan Pashu Paricharak Exam Syllabus : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशु परिचर सीधी भर्ती 2023 परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया है। पशु परिचर के 5934 पदों पर भर्ती के लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी राजस्थान परिचर भर्ती में एक पद के करीब 286 अभ्यर्थी दावेदार होंगे। ये लाखों अभ्यर्थी बीते कई महीनों से विस्तृत सिलेबस की मांग कर रहे थे। परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन घंटे का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। पेपर का लेवल 10वीं स्तर का होगा। कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हर प्रश्न एक नंबर का होगा। वैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद हैं। राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 15, 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 को आयोजित होगी।अभ्यर्थी फिर भड़केबहुत से आवेदकों ने सिलेबस में इत्यादि शब्द लिखने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि जब बोर्ड को इत्यादि लिखना था तो सिलेबस जारी करने का क्या मतलब है। इसके अलावा कुछ ने कहा है कि पहले पार्ट में सिलेबस जारी किया था। बी पार्ट बनाकर 30 टॉपिक दे दिए। ये सब टॉपिक पशु परिचर के थे लेकिन अब इस विषय से संबंधित चार टॉपिक ही दिए हैं। इससे कंफ्यूजन पैदा हो गई है।विस्तृत सिलेबस इस प्रकार है1. राजस्थान भूगोल का सिलेबसस्थितिविस्तारभौतिक विज्ञान और भौतिक विभाजनमिट्टीप्राकृतिक वनस्पति और वन संरक्षणजलवायुजल संसाधनजल निकासी प्रणाली और झीलेंप्रमुख सिंचाई परियोजनाएँजनसंख्या-आकारवृद्धिवितरणघनत्वलिंग अनुपात और साक्षरतापरिवहन और राज्य सड़क आदि2. राजस्थान का इतिहास, कला और संस्कृतिऐतिहासिक घटनाएंस्वतंत्रता आन्दोलनएकीकरणमहत्वपूर्ण व्यक्तित्वभाषा एवं साहित्यसंस्कृति एवं सामाजिक जीवनवेशभूषावाद्य यंत्रलोक देवतालोक साहित्यबोलियाँमेले और त्यौहारआभूषणलोक कलाएंवास्तुकलालोक संगीतनृत्यरंगमंचपर्यटन स्थल व स्मारकऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से हस्तियां।3. सामान्य विज्ञानभौतिक एवं रासायनिक परिवर्तनधातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिकप्रकाश का परावर्तन एवं नियमआनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावलीमानव शरीर संरचना, अंग तंत्रप्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन4. करेंट अफेयर्सराजस्थान राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्देवर्तमान में चर्चित व्यक्ति एवं स्थानखेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां5. गणितमहत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तयऔसतलाभ-हानिप्रतिशतसाधारण ब्याजचक्रवृद्धि ब्याजअनुपात-समानुपात6. पशुपालन- जन्तुओ में जनन, पाचन, श्वसन, प्रमुख रोग, विशेषताऐं एवं आवास, संरक्षण इत्यादि ।- पशु उत्पादकों का पोषक मान, पशु-कृषि, कुककुट पालन इत्यादि ।- आधुनिक विश्व में चरवाहे इत्यादि ।- वन्य प्राणी, उनका जीवन तथा वन्य जीव संसाधन इत्यादि ।

2024-09-10 13:28:06

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan