RSMSSB : राजस्थान पशु परिचर भर्ती को लेकर बोर्ड अध्यक्ष ने की अहम घोषणा, मिलेगा आवेदन का एक और मौका

RSMSSB : राजस्थान पशु परिचर भर्ती को लेकर बोर्ड अध्यक्ष ने की अहम घोषणा, मिलेगा आवेदन का एक और मौका

RSMSSB Pashu Parichar Vacancy : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की पशु परिचर भर्ती के आवेदन का एक मौका मिलेगा। आरएसएमएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा में जिन आवेदकों ने अपना ऑनलाइन फॉर्म गलती से विदड्रॉ कर लिया है, उन्हें बोर्ड ने एक मौका देने का फैसला किया है। बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर इसकी सूचना दे दी जायेगी। पशु परिचर के 5934 पदों पर भर्ती के लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी राजस्थान परिचर भर्ती में एक पद के करीब 286 अभ्यर्थी दावेदार होंगे। पशु परिचर भर्ती परीक्षा 21 से 24 सितंबर को होगी। परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन घंटे का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। पेपर का लेवल 10वीं स्तर का होगा। कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हर प्रश्न एक नंबर का होगा। प्रश्न पत्र के पहले भाग में 105 सवाल होंगे जो कि राजस्थान के सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, संस्कृति, कला, करेंट अफेयर्स आदि से होंगे। इस भाग का वेटेज 70 फीसदी होगा। दूसरे भाग में 45 सवाल होंगे जो पशुपालन जैसे देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध दोहन, दूध उत्पादन, कुक्कुट प्रबंधन, पशु आहार, चारा फसलें, स्वस्थ व बीमार पशुओं की पहचान, पशुधन प्रसार आदि से जुड़े होंगे। इसका वेटेज 30 प्रतिशत होगा।वैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद हैं। RSMSSB Calendar 2024 : अन्य 6 भर्ती परीक्षा की तिथियांराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 7 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं। - पर्यवेक्षक (महिला) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की परीक्षा 22 जून को होगी। - पर्यवेक्षक (महिला) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परीक्षा 22 जून को होगी।- पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा 13 जुलाई को होगी।- पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को होगी। - छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 सीधी भर्ती परीक्षा 28 जुलाई को होगी। - छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा एक-दो अगस्त को होगी। - लिपिक ग्रेड-2, कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा 11 अगस्त को होगी। 

2024-02-29 13:05:25

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan