RSMSSB : राजस्थान में एक और बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन, जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर निकलीं 679 वैकेंसी

RSMSSB : राजस्थान में एक और बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन, जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर निकलीं 679 वैकेंसी

RSMSSB Instructor Recruitment 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) के 679 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑलाइन आवेदन 7 मार्च से भरे जा सकेंगे। rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। कनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रोयगशाला) में 202, कनिष्ठ अनुदेशक रोजगार योग्यता कौशल के 158, कनिष्ठ अनुदेशक इंजीनियरिंग ड्राइंग के 100 और कनिष्ठ अनुदेशक कार्यशाला गणना एवं विज्ञान के 219 वैकेंसी निकाली गई हैं। योग्यताकनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रयोगशाला)- 12वीं पास। एवं व्यवसाय में स्नातक/कंप्यूटर विज्ञान/इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में स्नातक/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकया कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा।या कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग सहायक ट्रेड / डेटाबेस सहायता प्रणाली में राष्ट्रीय ट्रेड प्रणाम पत्र या राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र।अनिवार्य अर्हता - कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेश ट्रेड में राष्ट्रीय शिल्प अनुदेशक प्रमाण पत्र। कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) योग्यता  - एमबीए या बीबीए या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा। एवं दो साल का अनुभव। कनिष्ठ अनुदेशक (इंजीनियरिंग ड्राइंग) - फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स के साथ 12वीं पास। इंजीनियरिंग डिग्री या इंजीनियरिंग 3 वर्षीय डिप्लोमा। संबंधित ट्रेड में एनसीआईसी। कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना व विज्ञान) 12वीं पास।  एवं इंजीनियरिंग डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा। आयु सीमा:उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के नियम- राजस्थान राज्य के ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष - सामान्य वर्ग की महिला - 5 वर्ष- राजस्थान राज्य की ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्षचयन - ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा।     वेतनमान - पे-मैट्रिक्स लेवल 10 चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू। आयु सीमा में छूट के नियम- राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष - सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्षआवेदन शुल्कसामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग - 600 रुपयेनॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 400 रुपयेएससी व एसटी - 400 रुपयेपूरा नोटिफिकेशन पढ़ें 

2024-03-05 14:47:38

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan