RSMSSB : राजस्थान में आज निकलेगी 1821 पदों पर नई भर्ती, REET को लेकर चयन बोर्ड ने की अहम घोषणा

RSMSSB : राजस्थान में आज निकलेगी 1821 पदों पर नई भर्ती, REET को लेकर चयन बोर्ड ने की अहम घोषणा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) आज सोमवार को कनिष्ठ अनुदेशक (जूनियर इंस्ट्रक्टर) के शेष 16 ट्रेड्स के 1821 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा। इस भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म 12 और 13 मार्च के मध्य रात्रि से भरे जायेंगे। इसके अलावा भर्ती परीक्षाओं का रिवाइज्ड कैलेंडर भी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर  जारी होगा। चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि अतिरिक्त विषय से डिग्री धारी रीट लेवल 2 के अभर्थियों को भी अब आने वाले रिजल्ट में सम्मलित किया जाएगा। यह रिजल्ट माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अधीन रहेगा। जूनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर निकल चुकी हैं 679 वैकेंसी, आवेदन हैं जारीजूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) के 679 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। 5 अप्रैल लास्ट डेट है। कनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रोयगशाला) में 202, कनिष्ठ अनुदेशक रोजगार योग्यता कौशल के 158, कनिष्ठ अनुदेशक इंजीनियरिंग ड्राइंग के 100 और कनिष्ठ अनुदेशक कार्यशाला गणना एवं विज्ञान के 219 वैकेंसी निकाली गई हैं। योग्यताकनिष्ठ अनुदेशक (कंप्यूटर प्रयोगशाला)- 12वीं पास। एवं व्यवसाय में स्नातक/कंप्यूटर विज्ञान/इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में स्नातक/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकया कंप्यूटर इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा।या कंप्यूटर ऑपरेटर सह प्रोग्रामिंग सहायक ट्रेड / डेटाबेस सहायता प्रणाली में राष्ट्रीय ट्रेड प्रणाम पत्र या राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र।अनिवार्य अर्हता - कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेश ट्रेड में राष्ट्रीय शिल्प अनुदेशक प्रमाण पत्र। कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) योग्यता  - एमबीए या बीबीए या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा। एवं दो साल का अनुभव। कनिष्ठ अनुदेशक (इंजीनियरिंग ड्राइंग) - फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स के साथ 12वीं पास। इंजीनियरिंग डिग्री या इंजीनियरिंग 3 वर्षीय डिप्लोमा। संबंधित ट्रेड में एनसीआईसी। कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना व विज्ञान) 12वीं पास।  एवं इंजीनियरिंग डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा। आयु सीमा:उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के नियम- राजस्थान राज्य के ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष - सामान्य वर्ग की महिला - 5 वर्ष- राजस्थान राज्य की ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्षचयन - ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा।     वेतनमान - पे-मैट्रिक्स लेवल 10 चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू। आयु सीमा में छूट के नियम- राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष - सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्षपदों का विवरणपदों का नाम-रिक्तियों की संख्याकनिष्ठ प्रशिक्षक (ड्राफ्ट्समैन सिविल)-38कनिष्ठ प्रशिक्षक (इलेक्ट्रीशियन)-348कनिष्ठ प्रशिक्षक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक)-76कनिष्ठ प्रशिक्षक (फिटर)-243कनिष्ठ प्रशिक्षक (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव)-47कनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल डीजल)-199कनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल मोटर वाहन)-71कनिष्ठ प्रशिक्षक (प्लम्बर)-58कनिष्ठ प्रशिक्षक (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर तकनीशियन)-134कनिष्ठ प्रशिक्षक (सौर तकनीशियन इलेक्ट्रिकल)-36कनिष्ठ प्रशिक्षक (टर्नर)-42कनिष्ठ प्रशिक्षक (वेल्डर)139कनिष्ठ प्रशिक्षक (वायरमैन)-90कनिष्ठ प्रशिक्षक (कॉस्मेटोलॉजी)-43कनिष्ठ प्रशिक्षक (स्विंग टेक्नोलॉजी)-40कनिष्ठ प्रशिक्षक (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए))-217कुल पद-1821

2024-03-11 15:06:13

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan