RSMSSB : राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं में किस पैटर्न पर होगा CBT, चयन बोर्ड अध्यक्ष ने बताया

RSMSSB : राजस्थान की भर्ती परीक्षाओं में किस पैटर्न पर होगा CBT, चयन बोर्ड अध्यक्ष ने बताया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया है कि सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट) हाइब्रिड मोड में होगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि  कुछ युवा सीबीटी को लेकर परेशान है। उन्होंने कहा, 'हमारी सीबीटी हाइब्रिड मोड में होगी, यानी सीबीटी कम ओएमआर, सिर्फ पेपर कंप्यटूर पर आएगा, मगर आंसर ओएमआर पर जैसे अभी होता है। शुरू में छोटे एग्जाम्स, 20,000 से कम संख्या के लिए हमारे सरकारी इंविजिलेटर्स सीबीटी करवाएंगे, फर्जीवाड़ा नहीं होने देंगे।'एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'युवा साथीयों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की कई भर्तियों के ऑनलाइन फॉर्म्स भरे जा रहे हैं और फिर एडिट का 7 दिनों का टाइम मिलेगा। आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन, अनुभव की डिटेल्स बिल्कुल एक्यूरेट होनी चाहिए, बाद में आप दूसरे यूनिवर्सिटी, डिफरेंट रोल नंबर वाली डिग्री, सर्फिकेट्स डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में प्रोड्यूस करोगे तो उनको वैलिड नहीं माना जाएगा, अच्छे नंबर्स के बाद भी नौकरी आपके हाथ से निकल जायेगी, यह सब फर्जीवाड़े को रोकने का प्रयास है, आप ये बोलकर की ई मित्र ने गलती से भर दिया होगा नहीं मंजूर होगा। तो ध्यान से अपना फॉर्म चेक करना। फर्जी डिग्रियों का फर्जीवाड़ा अब बिल्कुल बंद।'कुछ दिन पहले आलोक राज ने कहा था कि जूनियर अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए दोनों पेपरों में एग्रीगेट 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है। अभ्यर्थियों के मिनिमम पासिंग मार्क्स से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ अभ्यर्थियों ने पूछा कि जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स  क्या होंगे ? इसमें पेपर 1, पेपर 2 और एग्रीगेट के लिए क्रमशः 35 फीसदी, 35 फीसदी और 40 फीसदी का मापदंड है। लेकिन एससी और एसटी अभ्यर्थियों के 5 फीसदी रिलैक्सेशन से यही मापदंड 30 फीसदी, 30 फीसदी और 35 फीसदी होंगे। ESM 10फीसदी  रिलेक्सेशन से यह 25 फीसदी , 25 फीसदी और 30 फीसदी होगा। सबके  लिए ये मापदंड शुरू से ही लागू होंगे।' चयन बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि आरपीएससी की तरह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भी शीघ्र ही बहुत से कैंडिडेट्स के खिलाफ एक्शन लेगा जिन्होंने फर्जी डिग्री सबमिट करके नौकरी हासिल की है, इंतजार करें और देखते जाइए। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से रिजल्ट्स डिक्लेरेशन चुनाव आयोग की क्लियरेंस मिलने पर पर डिपेंड करेगा।

2024-03-26 17:32:45

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan