
RSMSSB : पशु परिचर, LDC समेत राजस्थान की 10 भर्तियों को लेकर सख्ती, बोर्ड ने दिया आवेदन वापस लेने का मौका
RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी भर्तियों को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। आरपीएससी की तर्ज पर आरएसएमएसएसबी ने भी बिना योग्यता भर्ती के लिए आवेदन करने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है। बोर्ड ने पशु परिचर, एलडीसी समेत 10 भर्तियों की लिस्ट जारी की है और इससे संबंधित शैक्षणिक योग्यता या संबंधित प्रमाण पत्र के बिना आवेदन करने वालों से अपने आवेदन वापस लेने के लिए कहा है। बोर्ड ने कहा है कि योग्यता न होने के बावजूद भी ऑनलाइन आवेदन कर दिया है या गलत सूचना अंकित कर दी है तो ऐसे आवेदकों को अपना आवेदन वापस लेने का प्रावधान किया गया है। ऐसे आवेदक 26 अप्रैल से 2 मई तक एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कर अपना आवेदन वापस ले सकते हैं। अगर किसी ने भर्ती में अयोग्य होते हुए भी आवेदन वापस नहीं लिया तो पात्रता जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये हैं 10वीं भर्तियां, पदों की संख्या और विज्ञापन संख्या - पशु परिचर सीधी भर्ती-2023 , 5934 , 07/2023 , 06.10.2023, 12.01.2024- पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर ) (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती-2024 , 176 , 01/2024 , 13.02.2024- छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सीधी भर्ती-2024 (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) , 335 , 02/2024 13.02.2024- पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती-2024, 202 03/2024 , 13.02.2024- छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती-2024 (अल्पसंख्यक मामलात विभाग), 112 04/2024 13.02.2024- पर्य वेक्षक (महिला) सीधी भर्ती-2024 209 05/2024 13.02.2024- लिपिक ग्रेड /कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती-2024 , 4197 , 06/2024 13.02.2024- शीघ्रलिपिक/निजी सहायक ग्रेड-प्प् संयुक्त सीधी भर्ती-2024, 474, 07/2024 , 26.02.2024- कनिष्ठ अनुदेशक के (04 ट्रेड) पदों के लिए सीधी भर्ती-2024, 679 , 08/2024 05.03.2024- कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न व्यवसाय(16 ट्रेड) के पदों के लिए सीधी भर्ती-2024, 1821 , 09/2024 13.03.2024एक बार आवेदन वापस लेने पर फिर से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अपना आवेदन विज्ञापन के अनुसार वांछित योग्यता नहीं होने, गलत सूचना अंकित करने के बावजूद भी इस अवधि में आवेदन पत्र पंजीकृत नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध बोर्ड द्वारापात्रता जांच उपरान्त विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी। उक्त संशोधन इन सभी विज्ञापनों का एक भाग माना जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan