
RSMSSB LDC : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की क्लर्क व असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की आंसर-की
RSMSSB LDC, JA Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने क्लर्क ग्रेड सेकेंड / कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती 2024 (प्रथम प्रश्न पत्र) व द्वितीय प्रश्न पत्र की आंसर-की व मास्टर प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी परीक्षार्थी आंसर-की के किसी उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 24 सितंबर से 26 सितंबर के बीच अपनी आपत्ति ऑनलाइन मोड से दर्ज करवा सकता है। परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को किया गया था।बोर्ड ने कहा है कि वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें। बोर्ड ने प्रत्येक आपत्ति के लिए शुल्क 100 रुपये तय किया है। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण अटैच करने होंगे। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पेज पर अपना रोल नंबर व संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर अपलोड करना होगा। संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष व पेज संख्या भी लिखने होंगे। अगर कोई अभ्यर्थी साक्ष्य के कंटेंट में हेरफेर करके आपत्ति दर्ज कराता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।राजस्थान क्लर्क ग्रेड-II/कनिष्ठ सहायक भर्ती के तहत 4197 पदों पर भर्ती होगी जिसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 3433 और टीएसपी क्षेत्र के लिए 764 पद शामिल किए गए हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan