
RSMSSB CET Admit Card, Dress Code : राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, 2 घंटे पहले पहुंचे, जानें ड्रेस कोड
RSMSSB CET Admit Card, Dress Code: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) की सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 27 सितंबर और 28 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो दो शिफ्ट (9 बजे से 12 बजे तक तथा 3 बजे से 6 बजे तक ) होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पहुंचना होगा। एग्जाम शुरू होने के एक घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र आधार कार्ड जरूर लाएं। इससे पहचान की जाएगी। आधार कार्ड पर जन्मतिथि छपी होना जरूरी है। विशेष हालात में पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक से मिलान किया जाएगा। उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक माह से ज्यादा पुराना न हो। सभी फोटो की सॉफ्टवेयर से जांच की जाएगी।Admit Card Direct Linkक्या है ड्रेस कोड (RSMSSB CET Dress Code, Rajasthan CET Dress Code)ड्रेस कोड- परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है।पुरुष अभ्यर्थी आधी बाजू की शर्ट/ टी शर्ट, पैन्ट व हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहनकर आएंगे। महिलाएं बालों में सिंपल रबर बैंड लगाकर आएंगी।परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी।परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।- घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। ये भी पढ़े:राजस्थान आरएएस भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, देखें 733 वैकेंसी का पदवार ब्योराप्रश्नों के लिए पांच विकल्प होंगे - A, B, C, D, E. यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का प्रयास नहीं करना चाहता है, तो उसे विकल्प E को चिह्नित करना होगा। गलत उत्तरों और बिना प्रयास वाले प्रश्नों के लिए, जहां विकल्प E को चिह्नित नहीं किया गया है, उस प्रश्न के लिए आवंटित अंकों में से 1/3 अंक काट लिए जाएँगे। जो उम्मीदवार कुल प्रश्नों के 10 प्रतिशत से अधिक के लिए कोई विकल्प चिह्नित नहीं करते हैं, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।सीईटी परीक्षा के जरिए 12 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के तहत प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 13 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।स्नातक स्तर की सीईटी राजस्थान के 25 जिले जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, सीकर, पाली, टोंक, अलवर, श्रीगंगानगर, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, झालावाड़ , कोटपूतली, नागौर, राजसमंद और सवाई माधोपुर में होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan