
RSMSSB CET : 12वीं स्तर के राजस्थान सीईटी को लेकर 2 दिन में 2 अहम नोटिस जारी, कितने आ चुके हैं फॉर्म
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं स्तर की सीईटी यानी समान पात्रता परीक्षा को लेकर दो दिन में दो अहम नोटिस जारी किए हैं। गुरुवार को जारी नोटिस में चयन बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2024 का इंतजार किए बिना फॉर्म तय समावधि में फॉर्म भरें। बोर्ड ने साफ कहा है कि अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। इसके बाद शुक्रवार को बोर्ड ने 22, 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही 12वीं स्तर की सीईटी का विस्तृत शेड्यूल जारी किया है।विस्तृत शेड्यूल के मुताबिक उपरोक्त तीनों दिन दो - दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। यानी कुल छह चरणों में परीक्षा होगी। सुबह की शिफ्ट 9 बजे से 12 बजे तक होगी जबकि दोपहर की शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक होगी।12वीं स्तर के राजस्थान सीईटी को लेकर करीब 13 लाख फॉर्म जमा हो चुके हैं।12वीं स्तर की सीईटी से वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां होगी। यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा।सीईटी में नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा लिया गया है। इसके अलावा अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। अभी तक विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपलब्ध वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता था। राजस्थान सीईटी में 15 गुना अभ्यर्थी लेने के प्रावधान से लाखों बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती से वंचित रह रहे थे। अभी तक किसी भी भर्ती में 15 गुना उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे जाते रहे और उन्हें ही बार बार अन्य भर्तियों में भी मौका मिलता रहा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan