RSMSSB : 12वीं पास के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली 474 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत 5 खास बातें

RSMSSB : 12वीं पास के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली 474 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत 5 खास बातें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं पास के लिए 474 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें 194 पदों पर स्टेनोग्राफर, जबकि 280 पदों पर निजी सहायक ग्रेड सेकेंड की वैकेंसी हैं। स्टेनोग्राफर के  सभी 194 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र कैटेगरी के हैं। जबकि निजी सहायक में 257 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र जबकि 23 पद अनुसूचित क्षेत्र के होंगे। उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। 5 खास बातें 1. योग्यता - किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास एवं डोएक ओ लेवल कोर्स /एआईईएलआईटी/कोपा/आरएससीआईटी या कोई समकक्ष कोर्स। 2. आयु सीमाआयु सीमा - 18 वर्ष से 40 वर्ष। आयु सीमा में छूट के नियम- राजस्थान राज्य के ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष - सामान्य वर्ग की महिला - 5 वर्ष- राजस्थान राज्य की ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष3. चयन - राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकली भर्ती में उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। 4. वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीससामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 600 रुपए।राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 400 रुपए।समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 400 रुपए।5. यूं करें आवेदनराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई भर्ती का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.inपर जाना होगा। इसके बाद आपको रिक्रूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है। अब आपको Apply Online पर क्लिक करना है। अब आपके सामने SSO Portal ओपन होगा।

2024-02-27 10:04:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan