RRB Technician Vacancy : 14298 पदों पर रेलवे टेक्नीशियन भर्ती का आवेदन Link खुला, जानें क्या है नियम

RRB Technician Vacancy : 14298 पदों पर रेलवे टेक्नीशियन भर्ती का आवेदन Link खुला, जानें क्या है नियम

RRB Technician Vacancy : रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन भर्ती की वैकेंसी 9144 से बढ़ाकर 14298 करने के बाद आवेदन की विडो rrbapply.gov.in पर फिर से खोल दी है। पहले टेक्निशियन ग्रेड III की 17 कैटेगरी (कैटेगरी नंबर 2 से 18 तक) में भर्ती निकाली गई थी लेकिन अब इसमें 22 नई कैटेगरी जोड़ दी गई हैं। यानी अब कुल 40 कैटेगरी में 14298 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन और पोस्ट प्रेफरेंस व आरआरबी प्रेफरेंस की विंडो 16 अक्टूबर, 2024 तक खुली रहेगी। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वैकेंसी बढ़ने के बाद वे अपना पोस्ट प्रेफरेंस और आरआरबी प्रेफरेंस बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी। यानी एप्लाई कर चुके उम्मीदवार अपने विकल्पों को संशोधित कर सकेंगे। जो एप्लाई कर चुके हैं, उनके लिए नियम- जिन उम्मीदवारों ने किसी एक या अधिक कैटेगरी में आवेदन किया है और फीस का भुगतान किया है, उन्हें मौजूदा उम्मीदवार माना जाएगा। वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए करेक्शन विंडो का लाभ उठा सकते हैं। ये उम्मीदवार मौजूदा या नई जोड़ी गई कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और पहले से चयनित कैटेगरी को संशोधित कर सकते हैं।- मौजूदा उम्मीदवारों के पास केवल शैक्षणिक योग्यता में करेक्शन करने, फोटो और हस्ताक्षर फिर से अपलोड करने और आरआरबी और पोस्ट प्रोफरेंस बदलने का विकल्प होगा।- मौजूदा उम्मीदवारों को नए आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं है। नए उम्मीदवारों के लिए नियमइस विंडो के दौरान नए उम्मीदवारों को भी भर्ती के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी।- नए उम्मीदवार वे हैं जिन्होंने पहले अपने आवेदन जमा किए थे, लेकिन फीस का भुगतान नहीं किया था, जिन्होंने कैटेगरी 1 (टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल) पद के लिए आवेदन किया है और शुल्क का भुगतान किया है, लेकिन टेक्नीशियन ग्रेड 3 पद के लिए आवेदन नहीं किया है।- वे उम्मीदवार जिन्होंने वर्ष 2024 में जारी अन्य विज्ञापन (सीईएन:02/2024 के अलावा) के लिए आवेदन किया है।- वे उम्मीदवार जिन्होंने वर्ष 2024 में जारी किसी भी विज्ञापन में आवेदन नहीं किया है।- फिर से खोली गई आवेदन विंडो के दौरान नए अभ्यर्थी कैटेगरी 2 से 40 के अंतर्गत टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।अगर फॉर्म में कोई करेक्शन करनी है तो मोडिफिकेशन विंडो 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।सिर्फ एक चरण में परीक्षा होगीइस बार आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती में सिर्फ एक ही पेपर होगा। यह आवेदकों के लिए बड़ी राहत है। वर्ष 2018 में जब 26000 एएलपी टेक्नीशियन की भर्ती निकली थी तब टेक्नीशियन पद के लिए दो चरणों का सीबीटी एग्जाम लिया गया था।

2024-10-02 14:57:59

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan