
RRB Technician Recruitment 2024: रेलवे टेक्नीशयन भर्ती के लिए इन आसान स्टेप्स में करें आवेदन
RRB Recruitment 2024 : रेलवे में सरकारी नौकरी पाने को इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। आरआरबी ने टेक्नीशियन ग्रेड-III के 9144 पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड के इस भर्ती अभियान के लिए आज, 7 मार्च 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) टेक्नीशियन भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी 9 मार्च 2024 से 8 अप्रैल 2024 को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी भर्ती के अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। रिक्तियों का ब्योरा :टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल - 1092 पदटेक्नीशियन ग्रेड-III - 8052 पदआवेदन योग्यता :आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड-III (एस एंड टी) भर्ती के लिए 10वीं , आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स के साथ 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।आयु सीमा - टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों के लिए 18 से 33 वर्ष और टेक्नीशियन ग्रेड-I पदों के लिए 18 से 36 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।चयन प्रक्रिया :आरआरबी की इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारिक परीक्षा (CBT), डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षण के जरिए होगा। परीक्षा शेड्यूल और स्थान की जानकारी उचित समय पर आरआरबी की वेबसाइट, एसएमएस और अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ई-मेल से दी जाएगी।Direct link to apply hereआरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए इन आसान स्टेप्स में करें आवेदन :- आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।- यहां होम पेज पर दिख रहे विज्ञापन RRB Technician Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें।- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कराएं।- अपनी दर्ज की निजी सूचनाओं का रिव्यू करें।- आवेदन शुल्क जमा कराएं।- आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।आपको बता दें कि आरआरबी की इस भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए राहत की बड़ी बात यह है कि सिर्फ एक चरण में परीक्षा होगी। आवदेन से पहले अभ्यर्थी संबंधित पद की मेडिकल फिटनेस चेक कर लें। आंखों की रोशनी से जुड़ी (विजन स्टैंडर्ड) क्या शर्तें मांगी गई हैंय इसकी पूरी जानकारी कर लें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan