RRB : RPF SI, कांस्टेबल, ALP समेत तमाम रेलवे भर्तियों में आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य, फिर से खोलना होगा फॉर्म

RRB : RPF SI, कांस्टेबल, ALP समेत तमाम रेलवे भर्तियों में आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य, फिर से खोलना होगा फॉर्म

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी अब अपना आधार वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को किसी भी पद के लिए आवेदन करते समय अपनी पहचान आधार सत्यापन के माध्यम से प्रमाणित करना होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर इस बाबत नोटिस जारी कर दिया है। रेलवे ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने इस साल निकली तमाम भर्तियों के आवेदन में आधार कार्ड से अन्य डॉक्यू्मेंट्स (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर कार्ड आदि) का इस्तेमाल किया है, उन्हें अपना आधार वेरिफिकेशन पूरा करना होगा। इसका मतलब है कि असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन, जेई, पैरामेडिकल, आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई भर्ती के ऐसे आवेदक जिन्होंने आवेदन के समय आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज इस्तेमाल किए हैं, उन्हें rrbapply.gov.in पर जाकर लॉग इन कर आधार वेरिफिकेशन पूरा करना होगा।बोर्ड ने नोटिस में कहा, 'आवेदकों/उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा जारी विभिन्न केंद्रीयकृत रोजगार सूचनाओं (सीईएन) के लिए आवेदन करते समय अपनी पहचान आधार सत्यापन के माध्यम से प्रमाणित करें, आधार सत्यापन मोड के माध्यम से आरआरबी आवेदन प्रस्तुत करने से आवेदकों के लिए परीक्षा केंद्रों में प्रवेश आसान हो जाएगा और परीक्षा के बाद की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी।'2. नोटिस के दूसरे प्वॉइंट में आरआरबी ने कहा, 'जिन आवेदकों/उम्मीदवारों ने 2024 के दौरान आरआरबी द्वारा जारी सीईएन के लिए अपने आवेदन पहले ही आधार के अलावा अन्य दस्तावेजों (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन, वोटर आईडी आदि) का उपयोग करके जमा कर दिए हैं, वे www.rrbapply.gov.in पर अपने उपयोगकर्ता क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके आधार सत्यापन पूरा कर सकते हैं। यह आधार सत्यापन एक बार की प्रक्रिया है और यह सभी वर्तमान और भविष्य की नौकरी अधिसूचनाओं और आवेदनों के लिए स्वचालित रूप से मान्य होगी।'3. रेलवे भर्ती बोर्ड किसी तीसरी पार्टी के साथ आधार विवरण को न तो सहेजेंगे या न ही साझा करेंगे और न ही संबंधित सीईएन के उद्देश्यों के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए उनका उपयोग करेंगे।

2024-08-30 11:08:00

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan