RRB : रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर निकली भर्ती, आयु में 3 साल की छूट, पिछली बार से आधी वैकेंसी कम

RRB : रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर निकली भर्ती, आयु में 3 साल की छूट, पिछली बार से आधी वैकेंसी कम

RRB JE Vacancy: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों पर भर्ती निकाली है। आरआरबी जेई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से शुरू होगी। रिक्त पदों में विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों के लिए जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटियरल सुपरटेंडेंट एंड केमिकल व मैटालर्जिकल असिस्टेंट की 7934 वैकेंसी शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर आरआरबी के लिए केमिकल सुपरवाइजर/ रिसर्च एंड मेटालर्जिकल सुपरवाइज/ रिसर्च की 17 वैकेंसी हैं। इस भर्ती के लिए एप्लाई करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 तय की गई है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 29 अगस्त ही है। इससे पहले आरआरबी ने जेई की बंपर भर्ती 2019 में निकाली थी। तब जेई के 14059 पदों पर भर्ती निकली थी जबकि इस बार 7951 वैकेंसी निकाली हैं। इस बार कोविड महामारी के चलते अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन तीन साल की छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी। शैक्षणिक योग्यता - अधिकांश पदों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा / डिग्री या बीएससी की योग्यता मांगी गई है। पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं। जूनियर इंजीनियर आईटी पदों के लिए बीसीए व पीजीडीसीए व डोएक बी लेवल तीन वर्षीय कोर्स वाले भी पात्र हैं।आयु सीमा : 18 - 36 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया - फर्स्ट स्टेज सीबीटी, सेकेंड स्टेज सीबीटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल। सीबीटी में गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई क की निगेटिव मार्किंग होगी। सीबीटी 1 परीक्षा की अवधि 90 मिनट और सीबीटी 2 परीक्षा की अवधि 120 मिनट है। सीबीटी 1 में 100 प्रश्न होंगे और सीबीटी 2 में 150 प्रश्न होंगे।आवेदन शुल्कआवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए 500 रुपये रखा गया है, जिसमें से 400 रुपये आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर लौटा दिया जाएगा।  एससी/एसटी, महिला और शारीरिक रूप से अशक्त के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पूर्व सैनिकों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इन आवेदकों को परीक्षा में शामिल होने पर शुल्क की पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।

2024-07-27 11:49:42

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan