
RRB NTPC Vacancy : रेलवे में निकलेगी 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें क्लर्क समेत किस पद पर कितनी वैकेंसी
RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के तहत स्टेशन मास्टर, टिकट सुपरवाइजर, टिकट क्लर्क, गार्ड व क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर 10884 वैकेंसी निकाली जाएंगी। रेलवे बोर्ड (ई) के निदेशक विद्याधर शर्मा ने सभी आरआरबी जोनों को पत्र जारी किया है। ये भर्तियों दो तरह के लेवल पर होगी, एक वो जो 12वीं पास के लिए होगी और दूसरी ग्रेजुएट युवाओं के लिए होगी। विभागीय पत्र के मुताबिक अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 1985, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 और ट्रेन क्लर्क के 68 पदों पर भर्ती निकाली जाएंगी। इसके अलावा गुड्स ट्रेन मैनेजर के 2684, स्टेशन मास्टर के 963, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के 1737, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1371 और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 725 पदों पर भर्ती निकलेगी। दैनिक भास्कर अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक ये भर्तियां 16 जोन के अलावा उत्पादन इकाइयों में होनी है। उत्पादन इकाइयों में 154 और रेलवे जोनल में 10,730 पद भरे जाएंगे। रेलवे में नियमित रूप से नियुक्ति के लिए इस वर्ष भर्ती कैलेंडर लागू किया गया है। इसके तहत हर तीन महीने पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल कार्यालयों को दिए गए हैं।जोन वाइज पद इस प्रकार हैंपूर्व मध्य 247मध्य 1243पूर्व तटीय 778पूर्व 1079उत्तर मध्य 616पूर्वोत्तर 246उत्तर सीमांत 773उत्तर 816उत्तर पश्चिम 180दक्षिण मध्य 332दक्षिण पूर्व 542दक्षिण तटीय 1046दक्षिण 819दक्षिण पश्चिम 555पश्चिम मध्य 156पश्चिम 1302रेलवे भर्ती बोर्ड के कैलेंडर के मुताबिक जुलाई-सितंबर में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल 4, 5, 6 और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल 2, 3 की भर्ती निकलनी है और आवेदन लिए जाने हैं। इसके बाद अक्टूबर-दिसंबर माह के दौरान रेलवे लेवल -1 ( ग्रुप डी भर्ती ) और मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी की भर्ती निकलेगी। पिछली रेलवे ग्रुप डी भर्ती में करीब सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan