
RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे में 11,558 पदों के लिए आवेदन rrbapply.gov.in पर शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Railway NTPC Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट पदों पर एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती अभियान के अंतर्गत विभिन्न नॉन-टेक्निकल 11,558 पदों उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। ग्रेजुएट कैटेगरी के अंदर कुल 8113 पदों पर नियुक्ति होगी और अंडरग्रेजुएट के अंतर्गत 3445 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवार की योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन कैसे करना है और अन्य सभी डिटेल्स की जानकारी उम्मीदवार को यहां नीचे दी गई है।ग्रेजुएट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के लिए ऑफिशियल लिंक 14 सितंबर, 2024 को ओपन होगा और आखिरी तारीख 13 अक्टूबर होगी। वहीं अंडरग्रेजुएट (10+2) पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक 21 सितंबर, 2024 को ओपन होगा और आवेदन का आखिरी दिन 20 अक्टूबर, 2024 है।किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-ग्रेजुएट लेवल पोस्ट1. चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर- 1,7362. स्टेशन मास्टर- 9943. गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3,1444. जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1,5075. सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 732अंडरग्रेजुएट पोस्ट1. कमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 2,0222. अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 3613. जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 9904. ट्रेन क्लर्क- 72RRB NTPC भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें-1. सबसे पहले आपको रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको आरआरबी एनटीपीसी 2024 भर्ती नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।3. अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें।4. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।5. इसके बाद आपको लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।6. अब आप ध्यान से एप्लीकेशन फॉर्म को भर दीजिए।7. अब आप मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दीजिए। उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म की फीस को भर दीजिए।8. अब आप ध्यान से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और उसके बाद उसे सबमिट कर दीजिए।आरआरबी एनटीपीसी 2024 भर्ती आवेदन लिंकआयु सीमा-कोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल आयु सीमा की छूट मिलेगी। इसलिए ग्रेजुएट लेवल भर्ती में आयु सीमा 18-36 वर्ष रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट रहेगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।शैक्षणिक योग्यता-उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किसी डिग्री होनी आवश्यक है।एप्लीकेशन फीस-जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल्ड नोटिफिकेशन का इंतजार करें। भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan