RRB NTPC भर्ती : rrbapply.gov.in पर आवेदन का लिंक खुला, जानें कितने CBT होंगे, क्या होगा चयन व एग्जाम पैटर्न

RRB NTPC भर्ती : rrbapply.gov.in पर आवेदन का लिंक खुला, जानें कितने CBT होंगे, क्या होगा चयन व एग्जाम पैटर्न

RRB Railway NTPC Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आरआरबी की वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर आवेदन का लिंक खुल गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है। पांच साल बाद निकली रेलवे की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती में 8113 वैकेंसी निकाली गई हैं। रिक्त पदों में गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट , जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट व स्टेशन मास्टर शामिल हैं। शुक्रवार को सभी आरआरबी की वेबसाइट्स पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया जिससे सीबीटी व एग्जाम पैटर्न समेत सभी जानकारियां साफ हो गईं। एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल के 3445 पदों पर भर्ती के आवदेन 21 सितंबर से शुरू होंगे।5 तरह के पदों का ब्योरा इस प्रकार हैगुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 पदचीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर- 1736 पदसीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 732 पदजूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पदस्टेशन मास्टर- 994 पदक्या होगी योग्यताशैक्षणिक योग्यता (उपरोक्त सभी पद) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। आयु सीमाकोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल आयु सीमा की छूट मिलेगी। इसलिए ग्रेजुएट लेवल भर्ती में आयु सीमा 18-36 वर्ष रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट रहेगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार का जन्म 02.01.1989 से पहले का न हो।ओबीसी (एनसीएल) के उम्मीदवार का जन्म 02.01.1986 से पहले का न हो।एससी व एसटी उम्मीदवार का जन्म 02.01.1984 से पहले का न हो।आवेदन फीस - 500 रुपये। सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे। एससी, एसटी, महिला, ईबीसी, दिव्यांग- 250 रुपये । सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके पूरे 250 रुपये लौटा दिए जाएंगे। फीस का ऑनलाइन भुगतान 15.10.2024 को 23.59 बजे तक किया जा सकेगा, बशर्ते कि उम्मीदवार 13.10.2024 को 23:59 बजे तक सफलतापूर्वक पंजीकरण करा लें। भुगतान करने के बाद, इन उम्मीदवारों को 15.10.2024 को 23:59 बजे तक या उससे पहले अपना आवेदन अंतिम रूप से जमा कर देना है।नोटिफिकेशन व आवेदन का लिंकचयन प्रक्रिया: - सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे ।- इसके बाद पद के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) / टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।- स्टेशन मास्टर पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। - वहीं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। - गुड्स ट्रेन मैनेजर व सीनियर कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के लिए दो चरण का सीबीटी होगा। उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा।- सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।- दूसरे चरण के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की आरआरबी वाइज शॉर्टलिस्टिंग वैकेंसी की 15 गुना दर से की जाएगी।- फर्स्ट स्टेज सीबीटी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। 90 मिनट के सीबीटी में 100 प्रश्न आएंगे। 40 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 30 मैथ्स के, 30 जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।- प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर से द्वितीय चरण सीबीटी के लिए उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।- सेकेंड स्टेज सीबीटी भी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी में 90 मिनट का पेपर होगा। सीबीटी में 120 प्रश्न आएंगे। 50 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 35 मैथ्स के, 35 प्रश्न जनरल जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।

2024-09-14 12:45:05

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan