
RRB ALP : जानें रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में किस जोन में कितने पद बढ़े, अभ्यर्थियों को मिलेगा ये अवसर
RRB ALP Recruitment 2024 : रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती ( आरआरबी एएलपी भर्ती ) के आवेदकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जनवरी 2024 में निकाली गई लोको पायलट की वैकेंसी की संख्या में तीन गुना से ज्यादा इजाफा कर दिया है। अब रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती में पदों की संख्या 5696 से बढ़कर 18799 हो गई है। एक सप्ताह के भीतर भर्ती की संशोधित आधिकारिक विज्ञप्ति जारी हो जाएगी जिसमें जोनवाइज व कैटेगरी वाइज पदों की बढ़ी संख्या होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी के सभी जोनों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे वैकेंसी बढ़ने के बाद अभ्यर्थियों को फिर से चॉइस रिवाइज करने का अवसर दें। इसका मतलब है कि अब अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में अपनी वरीयता संशोधित करने का मौका मिलेगा।यहां देखें किस रेलवे जोन में बढ़कर कितने पद होंगे बोर्ड द्वारा स्वीकृत रिक्तियां बढ़ी हुई रिक्तियां/1 मध्य रेलवे 535 17832 पूर्व मध्य रेलवे 76 763 पूर्वी तटीय रेलवे 479 15954 पूर्वी रेलवे 415 13825 उत्तर मध्य रेलवे 241 8026 पूर्वोत्तर रेलवे 43 1437 पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे 129 4288 उत्तरी रेलवे 150 4999 उत्तर पश्चिमी रेलवे 228 76110 दक्षिण मध्य रेलवे 585 194911 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 1192 397312 दक्षिण पूर्वी रेलवे 300 100113 दक्षिणी रेलवे 218 72614 दक्षिण पश्चिमी रेलवे 473 157615 पश्चिम मध्य रेलवे 219 72916 पश्चिमी रेलवे 413 1376कुल 5696 18799आरआरबी एएलपी भर्ती परीक्षा जून से अगस्त में प्रस्तावित है। यहां जानें चयन प्रक्रिया व एग्जाम पैटर्न- चयन प्रक्रिया में ये चरण होंगे - 1. फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), 2. सेकेंड स्टेज सीबीटी, 3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और 4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। एएलपी पदों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) कॉमन होगी। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा। नेगेटिव मार्किंग फर्स्ट और सेकेंड दोनों ही स्टेज में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। फर्स्ट स्टेज CBT कैसा होगापहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। सेकेंड स्टेज CBT कैसा होगापहले स्टेज की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पेपर दो भागों में बंटा होगा। पार्ट ए और पार्ट बी। पार्ट Aपार्ट ए के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट ए में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। पार्ट Bपार्ट बी लिखने के लिए 1 घंटे का समय होगा। इममें कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी। पार्ट बी क्वॉलिफाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों 35% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट बी में ट्रेड सिलेबस के प्रश्न आएंगे। तीसरा चरणसेकेंड स्टेज के पार्ट ए में प्रदर्शन और पार्ट बी में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इसमें बुलाया जाएगा। इसमें चरण में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 42 नंबर लाने होगें, किसी प्रकार की छूट नहीं होगी।- आखिरी चरण डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन का होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan