RMC Recruitment 2024: राजकोट महानगर पालिका ने सफाई कामदार पदों पर नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

RMC Recruitment 2024: राजकोट महानगर पालिका ने सफाई कामदार पदों पर नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें

Government Jobs 2024: राजकोट महानगर पालिका (RMC) ने सफाई कामदार पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन रिलीज किया है। आप को बता दें आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त, 2024 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर, 2024 है। आइए जानते हैं पूरी वैकेंसी डिटेल्स। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राजकोट महानगर पालिका कुल 532 सफाई कामदार पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगी।उम्मीदवार की योग्यता-1. उम्मीदवार या उसका परिवार राजकोट का 20 साल या उससे अधिक निवासी होना चाहिए।2. उम्मीदवार की माता/पिता/दादी राजकोट शहर में परमानेंट सफाई कर्मचारी होना चाहिए।3. उम्मीदवार के परिवार सदस्य सरकारी, सह- सरकारी और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारी होने चाहिए।4. उम्मीदवार की आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।उम्मीदवार RMC सफाई कामदार पदों के लिए कैसे अप्लाई करें-सभी तीन ज़ोन के इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ अपने एप्लीकेशन फॉर्म को राजकोट महानगर पालिका के सिविल सेंटर में सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक दे सकते हैं।ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार राजकोट महानगर पालिका की ऑफिशियल वेबसाइट rmc.gov.in पर जा सकते हैं।

2024-08-26 18:33:45

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan