RFCL Recruitment 2024: स्नातक इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर व अन्य पदों पर भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन

RFCL Recruitment 2024: स्नातक इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर व अन्य पदों पर भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन

RFCL Recruitment 2024: रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (RFCL) ने इंजीनियर, सीनियर केमिस्ट, मेडिकल ऑफिसर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरएफसीएल की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.rfcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं।आरएफसीएल भर्ती 2024 में रिक्तियों का ब्योरा : आरएफसीएल की इस वैकेंसी में कुल 27 रिक्तियों को भरा जाना है। पद वार रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार है :इंजीनियर (ई-1) केमिकल : 11इंजीनियर (ई-1) मैकेनिकल: 5इंजीनियर (ई-1) इलेक्ट्रिकल: 2इंजीनियर (ई-1) इंस्ट्रुमेंटेशन: 1सीनियर केमिस्ट (ई-1) केमिकल लैब: 2लेखा अधिकारी (ई-1) वित्त एवं लेखा: 5चिकित्सा अधिकारी (ई-1) चिकित्सा: 1आरएफसीएल भर्ती 2024 आयु सीमा - इस भर्ती में मेडिकल ऑफिसर को छोड़कर बाकी अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं मेडिकल ऑफिसर पद के लिए अधितम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।आवेदन शुल्क : आरएफसीएल भर्ती 2024 में अभ्यर्थियों को 700 रुपए जमा कराने होंगे। एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।आरएफसीएल भर्ती में ऐसे करें आवेदन :- RFCL की आधिकारिक वेबसाइट www.rfcl.co.in पर जाएं।- होम पेज पर दिख रहे टैब Career पर क्लिक करें।- अब दिख रहे भर्ती नोटिफिकेशन “Recruitment of Experienced Professionals (E-1 Level) - Advertisement No. Rectt/05/2024” पर क्लिक करें।- अब नया पेज आपकी की कम्प्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर ओपन होगा।- अब Apply लिंक पर क्लिक करें।- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।- आवेदन शुल्क जमा कराएं।- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट करके रख लें। 

2024-03-03 15:21:55

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan