RBSE 5th Time Table 2024 : राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल बदला, देखें नई डेटशीट

RBSE 5th Time Table 2024 : राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल बदला, देखें नई डेटशीट

RBSE 5th Time Table 2024: राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तिथियों बदलाव किया है। राजस्थान 5वीं बोर्ड परीक्षा के नए टाइम टेबल के मुताबिक अब एग्जाम 30 अप्रैल से 4 मई 2024 तक होंगे। जबकि पहले यह परीक्षाएं 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक होनी थीं। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने के कारण 5वीं कक्षा की परीक्षा की डेटशीट में बदलाव किया गया है। सिर्फ तिथि ही नहीं बल्कि समय में भी संशोधन किया गया है। अब परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 8 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि पहले समय दोपहर 11 बजे से 1.30 तय किया गया था। अप्रैल में पड़ने वाली तेज गर्मी को देखते हुए समय परिवर्तन किया गया है। डायट द्वारा प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5वीं की परीक्षा पूरी शांतिपूर्वक आयोजित करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। परीक्षा में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन व अन्य गैजेट ले जाने की मनाही होगी। दृष्टिहीन, मायोपिया, सेरिब्रल पाल्सी, पोलिया, लकवाग्रस्त, जन्मजात विकलांगता व मूक बधिर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटे का एक्स्ट्रा समय मिलेगा।विषय    दिनांक अंग्रेजी    30 अप्रैल 2024हिंदी    1 मई 2024गणित   2 मई 2024पर्यावरण अध्ययन  3 मई 2024तृतीय भाषा  4 मई 20248वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 4 अप्रैल तक8वीं के पेपरों की शुरुआत 28 मार्च 2024 को अंग्रेजी से होगी। परीक्षा के प्रश्न पत्र एग्जाम सेंटरों पर पहुंचा दिए गए हैं। उन्हें संबंधित केंद्रों के पुलिस थानों में रखवाया गया है। 29 मार्च 2024 को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा। 8वीं में 12 लाख 77 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 31 जनवरी तक 10 लाख 75 हजार ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।Rajasthan Board 8th Time Table 2024 : यहां देखें डेटशीट8वीं की डेटशीट ( परीक्षा का समय - दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे )28 मार्च 2024 - अंग्रेजी30 मार्च 2024 - गणित 1 अप्रैल 2024- विज्ञान2 अप्रैल - सामाजिक विज्ञान 3 अप्रैल - हिंदी4 अप्रैल - थर्ड लेंग्वेज - संस्कृत/पंजाबी/ सिंधी/गुजराती 

2024-03-21 08:48:16

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan