
RBSE 12th Result Date 2024: कल जारी होंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे, डेट व टाइम घोषित
RBSE 12th Result 2024 Declared: आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम आज सोमवार, 20 मई 2024 को दोपहर करीब 12:30 बजे घोषित किए गए। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में इस साल 96.88 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। आरबीएसई 12वीं साइंस में 97.73 प्रतिशत और 12वीं कॉमर्स में 98.95 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। इसकी आधिकारिक सूचना बोर्ड के अधिकारियों की ओर दी जा चुकी है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12, साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे एक साथ घोषित किए। बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी सूचना के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर ही भरोसा करें। आरबीएसई 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम राजस्थान रिजल्ट की वेबसाइट rajresults.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं। छात्र यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी 12वीं आर्ट्स, 12वीं कॉमर्स और 12वीं साइंस के नतीजे चेक कर सकते हैं।राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करेंचुनाव के कारण हो रही देरी!राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट के घोषणा में देरी का कारण लोकसभा चुनाव भी हैं। माना जा रहा है कि बहुत से अधिकारियों व शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगी है जिसके चलते रिजल्ट तैयार करने में देरी हुई है। उम्मीद है कि बहुत ही जल्द राजस्थान बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी होंगे।आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी और राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी। आरबीएसई के आंकड़ो के अनुसार करीब 20 लाख छात्र हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेते हैं। इस साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा ( RBSE 10th Result 2024 ) में करीब 9 लाख और इंटर परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी कुल करीब 18 लाख छात्रों को अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan