
RBSE 10th result 2024 : राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज, एक क्लिक में चेक कर सकेंगे मार्क्स
RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,अजमेर की कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। राजस्थान बोर्ड से मिली सूचना के अनुसार इस साल कुल 1060751 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में 1039895 छात्रों ने भाग लिया था। वहीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 967392 रही यानि कुल 93.03 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट एक क्लिक में चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर घोषित किए गए। छात्र यहां लाइव हिन्दुस्तान पर दिए जाने वाले डायरेक्ट लिंक पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।10वीं रिजल्ट में बेटियां अव्वल: राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में 92.64% लड़के और 93.46% लड़किया सफल हुई हैं। यानि बेटियों की सफलता बेटों से ज्यादा रही।इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक चली थीं। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में हर साल करीब 10 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन कराते हैं, लेकिन इस बार करीब 9 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का अलर्ट मोबाइल पर एसएमएस या ई-मेल के जरिए पाने के लिए छात्र डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कैसा रहा 2023 में 10वीं रिजल्ट ?राजस्थान बोर्ड के अनुसार पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा 2023 में 5,01,752 यानी 89.78 प्रतिशत लड़के पास हुए थे। इनमें से 2,09,495 ने फर्स्ट डिविजन, 2,05,450 ने सेकेंड डिविजन और 86,589 ने थर्ड डिवीजन हासिल किया था। र्ष 2023 में राजस्थान कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4,40,608 लड़कियां पास हुई थीं, इनका पास प्रतिशत 91.31 रहा था वहीं 2,12,253 लड़कियों ने प्रथम श्रेणी, 1,71,895 ने द्वितीय और 56,335 ने तृतीय श्रेणी प्राप्त किया था। बोर्ड ने बताया कि 125 लड़कियों ने पास डिवीजन के साथ परीक्षा पास करने में सफल रही है।RBSE 10th Result 2024 Registration Linkराजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में सबसे ज्यादा छात्र पास:राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 20 मई को घोषित किया जा चुका है। आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट में 97.73 फीसदी और कॉमर्स रिजल्ट में 98.95 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। वहीं राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय में 94 फीसदी बच्चे पास हुए। राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस में खैरथल की छात्रा प्राची सोनी ने टॉप किया है। प्राची ने 500 में से 500 अंक हासिल कर इतिहास रचा है। साइंस संकाय के सभी पांच सब्जेक्ट (हिंदी, इंग्लिश, केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स) में 100 में से 100 नंबर आए हैं। वहीं बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सेकेंड टॉप किया है। उन्होंने 99.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan