RBI Grade B Vacancy : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में निकली ग्रेड बी अफसरों की भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन

RBI Grade B Vacancy : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में निकली ग्रेड बी अफसरों की भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी और 16 अगस्त 2024 तक चलेगी। इस बार भर्ती परीक्षा कुल 94 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इस भर्ती का विस्तृत विज्ञापन rbi.org.in पर 25 जुलाई 2024 को प्रकाशित होगा। इस भर्ती के तहत ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल,  ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीईपीआर, ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीएसआईएम के पदों पर भर्ती होगी।भर्ती आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर के पदों पर होगी:ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल - 66ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीईपीआर- 21ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीएसआईएम- 07योग्यता ग्रेड बी ऑफिसर (जनरल) - न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। ग्रेड बी ऑफिसर (डीईपीआर) - अर्थशास्त्र या सम्बन्धित विषयों में पीजी, कम से कम 55 फीसदी अंक होना जरूरी। ग्रेड बी ऑफिसर (डीएसआइएम) - सांख्यिकी या सम्बन्धित विषयों में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष और न्यूनतम सीमा 21 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है। अहम तिथियांऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 25 जुलाई 2024ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि :  16 अगस्त 2024फेज 1 , ऑनलाइन एग्जाम- ग्रेड बी डीआर जनरल -8 सितंबर 2024फेज 1 , ऑनलाइन एग्जाम- ग्रेड बी डीआर डीईपीआर (पेपर-1 व 2)/ डीएसआईएम (पेपर-1) -14 सितंबर 2024फेज II - ऑनलाइन एग्जाम, ग्रेड बी डीआर जनरल - 19 अक्टूबर , 2024फेज II - ऑनलाइन एग्जाम, ग्रेड बी  डीआर, डीईपीआर - पेपर-1 व 2 , डीएसआईएम ( पेपर-II व III)- 26 अक्टूबर 2024चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू पास करना भी अनिवार्य होगा। फेज-1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को फेज-2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा। फेज-2 में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

2024-07-19 12:43:16

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan