राष्ट्रीय शिक्षा नीति :  क्षेत्रीय भाषा में कोर्स कराएगा IGNOU, इन 4 वर्षीय डिग्री कोर्स के लिए 31 तक करें आवेदन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति : क्षेत्रीय भाषा में कोर्स कराएगा IGNOU, इन 4 वर्षीय डिग्री कोर्स के लिए 31 तक करें आवेदन

इग्नू ने मैदान गढ़ी परिसर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों और क्षेत्रीय केंद्रों के कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इग्नू ने क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रमों का अनुवाद करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप, इग्नू न केवल भारतीय भाषाओं, कला और संस्कृति को बढ़ावा देता है, बल्कि कश्मीरी, नेपाली और मैतेई लोन (मणिपुरी) में स्टैंड-अलोन पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है।इग्नू में नई शिक्षा नीति के तहत 19 कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरूइग्नू ने शैक्षणिक सत्र जनवरी 2024 से 19 कोर्स में चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम शुरू कर दिया है। अब छात्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत दाखिला ले सकेंगे। इस नए प्रारूप के तहत एक साल के बाद प्रमाण पत्र, दो साल के बाद डिप्लोमा, तीन साल के बाद डिग्री और चार साल के बाद ऑनर्स की डिग्री उपलब्ध होगी। इग्नू ने पहली बार इस प्रारूप में दाखिला शुरू किया है।कुलपति प्रो. नागेश्वर राव का कहना है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह नई शिक्षा नीति के अनुकूल है। इसमें छात्रों के लिए काफी लचीलापन है। वह एक साल, दो साल और तीन साल की पढ़ाई कर संबंधित प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। 2020 से दूरस्थ शिक्षा को नियमित शिक्षा के समतुल्य माना गया है। हमारे यहां तीन विषयों में बीए का भी कोर्स शुरू हुआ है। इसके अलावा विज्ञान, पत्रकारिता और अन्य विषयों में भी ऑनर्स कोर्स शुरू किया गया है। दो सेमेस्टर की परीक्षा भी एक साथ कराई जा रही है। परास्नातक के चार विषयों (विज्ञान) में भी दाखिला शुरू कर रहे हैं। आने वाले समय में छात्रों की जरूरत के हिसाब से और भी कोर्स शुरू किए जा सकते हैं।पाठ्य सामग्री शुल्क घटायाइग्नू ने ऐप पर मिलने वाले पाठ्य सामग्री के लिए शुल्क में 15 फीसद की कमी कर दी है। वर्तमान में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इग्नू का ऐप डाउनलोड किया है। यह उनके लिए भी उपयोगी है जो इग्नू के छात्र नहीं है लेकिन पढ़ना चाहते हैं।यहां आवेदन करेंअभ्यर्थी ignouadmission.samarth.edu.in/ लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।नए प्रारूप में ये विषय शामिलबैचलर ऑफ आर्ट्सबैचलर ऑफ साइंसबैचलर ऑफ कामर्सबैचलर ऑफ आर्ट्स इकोनोमिक्सबैचलर ऑफ आर्ट्स हिस्ट्रीबैचलर ऑफ आर्ट्स पॉलिटिकल साइंसबैचलर ऑफ आर्ट्स साइकोलॉजीबैचलर ऑफ आर्ट्स पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशनबैचलर ऑफ आर्ट्स सोशियोलॉजीबैचलर ऑफ आर्ट्स एंथ्रोपोलॉजीबैचलर ऑफ आर्ट्स बायोकेमेस्ट्रीबैचलर ऑफ आर्ट्स इंग्लिशबैचलर ऑफ आर्ट्स हिंदीबैचलर ऑफ आर्ट्स संस्कृतबैचलर ऑफ आर्ट्स उर्दूबैचलर ऑफ सोशल वर्कबैचलर ऑफ आर्ट्स फैसिलिटी एंड सर्विस मैनेजमेंटबैचलर ऑफ आर्ट्स फिलॉसफीबैचलर ऑफ आर्ट्स जर्नलिज्म एंड डिजिटल मीडिया

2024-01-27 07:20:25

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan