
Ranchi University Assistant Professor Vacancy : रांची विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 321 पदों पर भर्ती
Ranchi University Assistant Professor vacancy : रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती होने तक आवश्यकता आधारित असिस्टेंट प्रोफेसर (नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन चांसलर पोर्टल https://jharkhanduniversities.nic.in/home/recruitment के माध्यम से ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी रांची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ranchiuniversity.ac.in से ली जा सकती है। छह साल बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भरने की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। 31 विषयों के लिए 321 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर वैकेंसी निकली हैं। अभ्यर्थी 13 मार्च सुबह 11 बजे से 23 मार्च शाम पांच बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इंटरव्यू की तिथि बाद में चांसलर पोर्टल के जरिए जारी की जाएगी। ध्यान रहे यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट आधार पर होगी। आयु की अधिकतम सीमा 65 वर्ष है। ईमेल व पोस्ट से भेजा गया आवेदन अमान्य होगा। किस विषय में कितने वैकेंसीभूगोल 02मुंडारी 06एंथ्रोपोलॉजी 08जियोलॉजी 06पंच परगनिया 01बी. लाइब्रेरी 01हिंदी 14फिलॉस्फी 14बैंकिंग एंड फाइनांस 04इतिहास 42फिजिक्स 12बीसीए 06होम साइंस 02राजनीति विज्ञान 20बांग्ला 05कुरमाली 02साइकोलॉजी 20बॉटनी 01कुडुख 06पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 03केमेस्ट्री 19गणित 09संस्कृत 08कॉमर्स 28म्यूजिक 02सोशियोलॉजी 12इकोनॉमिक्स 10उर्दू 18इंग्लिश 27ऑफिस मैनेजमेंट एंड एलटी 06जूलॉजी 07आवेदन का लिंकअभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी मुख्यालय में 3 अप्रैल को शाम पांच बजे तक जमा करनी होगी। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1000 और एससी-एसटी को 500 रुपए देने होंगे। डीडी रजिस्ट्रार, रांची यूनिवर्सिटी रांची के नाम से मांगा गया है। चयनित अभ्यर्थी को हर माह अधिकतम 57,500 रुपए दिए जाएंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan