रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पदों पर भर्ती, 12 जून तक करें आवेदन

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पदों पर भर्ती, 12 जून तक करें आवेदन

दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) में असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस समय भर्ती प्रक्रिया चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2024 है। इस भर्ती अभियान के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे कुल 1202 पदों को भरा जाएगा।इस भर्ती के लिए आवेदन केवल दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन ही किया जा सकता है।पदों का विवरण-असिस्टेंट लोको पायलट - 827 पदट्रेन मैनेजर- 375 पदशैक्षणिक योग्यता- असिस्टेंट लोको पायलट-  मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। ट्रेन मैनेजर-  उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए। आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकत उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है।चयन प्रक्रिया- सीबीटी परीक्षा, एप्टीट्यूट टेस्ट , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के बाद ही चयन होगा। आवेदन शुल्क- इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क देय नहीं है।सैलरी-  असिस्टेंट लोको पायलट -  5200 - 20,200 + जीपी 1900 (7वें सीपीसी लेवल-2)ट्रेन मैनेजर (गुड्स गार्ड) - 5200 - 20,200 + जीपी 2800 (7वें सीपीसी लेवल-5)आरआरसी जीडीसीई भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  “जीडीसीई-2024 ऑनलाइन/ई-एप्लिकेशन” पर क्लिक करें। 'नए रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें। नाम, समुदाय, जन्मतिथि, कर्मचारी आईडी जैसे मूल विवरण दर्ज करें। अपना विवरण, रोजगार विवरण, शैक्षिक विवरण दर्ज करें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। पद/श्रेणियों की प्राथमिकता भरें। आवेदन सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।

2024-05-29 19:30:20

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan